21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP By-Election 2024: गाजियाबाद सीट पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, जानें जातीय समीकरण से किसका रहेगा दबदबा

UP ByElection 2024: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद विधानसभा सीट पर तमाम दल अपना जातीय समीकरण साधने का प्रयास कर रहे हैं. भाजपा ने ब्राह्मण चेहरे पर भरोसा किया है. वहीं अखिलेश यादव ने पीडीए समीकरण के तहत दलित उम्मीदवार पर दांव लगाया है. बसपा वैश्य वोटरों को साधने की कोशिश में है.

UP By-Election 2024: उत्तर प्रदेश में कुल 9 विधानसभा सीटों पर बुधवार को उपचुनाव होंगे. इन 9 सीटों में गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट भी शामिल है. इस सीट पर 20 नवंबर दिन बुधवार की सुबह से वोटिंग शुरू होगी. इसके लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं. इस बार गाजियाबाद उपचुनाव में कुल 14 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बतादें कि गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट पर विधायक रहे अतुल गर्ग के सांसद बन जाने के बाद खाली हुई थी, जिसपर 20 नवंबर को चुनाव होना है. इसबार गाजियाबाद विधानसभा सीट पर चुनावी समीकरण बेहद दिलचस्प है.

गाजियाबाद शहर विधानसभा

यह गाजियाबाद जिले की एक शहरी सीट है और यहां भाजपा का किला मजबूत माना जाता है. हालांकि इस बार समाजवादी पार्टी ने जातीय समीकरणों को आगे करते हुए सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है. यहां पर भाजपा ने संजीव शर्मा को टिकट दिया है, तो सपा ने राज जाटव पर भरोसा जताया है. सपा ने सामान्य सीट पर एससी समाज के नेता को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं बीएसपी ने परमानंद गर्ग को टिकट दिया है. पिछली बार 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के अतुल गर्ग इस सीट पर बड़े अंतर से जीतकर विधायक बने थे. साल 2024 में अतुल गर्ग गाजियाबाद लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर सांसद बन गए, इसलिए इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.

Also Read: UP by-election: नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार खत्म, योगी vs अखिलेश की लड़ाई हुई दिलचस्प

जानें वोटरों का जातीय समीकरण

एससी- 85,000
बनिया- 80,000
मुस्लिम- 60,000
प्रवासी वोट- 60,000 (अलग-अलग राज्यों के लोग)
अति पिछड़ा- 50,000
पंजाबी- 30,000
जाट- 18,000
त्यागी- 15,000
यादव- 10,000
ठाकुर- 8,000

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें