Gadar 2: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की गदर 2, साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक थी. 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान सेट की गई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. इसमें तारा सिंह और सकीना की जोड़ी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. अब मूवी की रिलीज के 1 साल बाद अमीषा ने पटेल ने कुछ सनसनीखेज खुलासा किया है. उन्होंने शेयर किया कि उन्हें फिल्म के क्लाइमेक्स में एक महत्वपूर्ण भूमिका दी गई थी, लेकिन बाद में बिना जानकारी दिए इसे बदल दिया गया.
गदर 2 को लेकर अमीषा पटेल ने किया सनसनीखेज खुलासा
दरअसल एक्स पर, एक यूजर ने अमीषा पटेल से पूछा कि क्या उन्हें गदर 2 के क्लाइमेक्स में विलेन को मारना था. अभिनेत्री ने इस खबर को कंफर्म करते हुए खुलासा किया कि जब शूटिंग शुरू हुई तो क्लाइमेक्स उनकी जानकारी के बिना बदल दिया गया था. अमीषा ने कहा, ”जो बीत गया उसे बीत जाने दो. गदर 2 ने पहले ही इतिहास रच दिया है. आगे बढ़ने का समय आ गया है.” उन्होंने यह भी शेयर किया कि निर्देशक अनिल शर्मा को भी इस बदलाव के बारे में सोचकर बुरा लगता है.
क्या है गदर 2 की कहानी
साल 2001 की ब्लॉकबस्टर गदर की बहुप्रतीक्षित सीक्वल का प्रीमियर 11 अगस्त 2023 को हुआ, जिसमें तारा सिंह और सकीना के रूप में सनी देओल और अमीषा पटेल की वापसी हुई. उनकी जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. गदर 2 की कहानी की बात करें तो तारा सिंह अपने बेटे चरणजीत को बचाने के लिए पाकिस्तान जाता है.
Also Read- Gadar 2 की सफलता के बाद अनिल शर्मा ने अनाउंस की नई फिल्म वनवास, ये एक्टर निभाएंगे लीड रोल
Also Read- Gadar 3: अनिल शर्मा ने गदर 3 को लेकर खोले राज, बताया- इन 2 शख्स के बिना अधूरी है फिल्म