Maharashtra Elections: नोट के बदले वोट मामले को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े से जुड़े एक वायरल वीडियो का हवाला देते हुए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया. उन्होंने सवाल किया कि ये पांच करोड़ रुपये किसके ‘सेफ’ से निकला है और जनता का पैसा लूटकर किसने टेम्पो में भेजा है.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज
राहुल गांधी ने एक्स पर विनोद तावड़े से संबंधित वीडियो को लेकर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके ‘सेफ’ से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने टेम्पो में भेजा? उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ वाले हालिया बयान की ओर इशारा करते हुए यह तंज कसा.
हितेंद्र ठाकुर ने विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का लगाया आरोप
बहुजन विकास आघाडी के नेता हितेंद्र ठाकुर ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर मंगलवार को आरोप लगाया कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े ने पालघर जिले के एक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं को पैसे बांटे हैं.
आरोप पर क्या बोले तावड़े
बहुजन विकास अघाड़ी के आरोप पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, नालासोपारा विधानसभा में कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही थी वहां पर चुनाव के दिन की जो आचार संहिता होती है उस पर चर्चा करने के लिए मैं वहां पहुंचा था. सामने वाली पार्टी को लगा की हम पैसे बांट रहे हैं. तो चुनाव आयोग और पुलिस ने जांच की और जांच होनी भी चाहिए लेकिन सच्चाई सबको पता है.
Also Read: Maharashtra Elections: महाराष्ट्र में थम गया चुनाव प्रचार, 20 नवंबर को मतदान
बीजेपी ने आरोपों को किया खारिज
बीजेपी ने नोट के बदले वोट के आरोपों को खारिज कर दिया है. बीजेपी ने कहा, हितेंद्र ठाकुर का दावा प्रचार का हथकंडा मात्र है और महा विकास आघाडी (एमवीए) हार को भांपकर ये आरोप लगा रहा है. बीजेपी सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, महाराष्ट्र में एक अन्य प्रकार का अनर्गल और निराधार आरोप लगाकर वातावरण को प्रभावित करने का एक प्रयास महाविकास अघाड़ी के द्वारा किया गया है. बीजेपी ने होटल और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी की जांच की मांग की है.
सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी पर बोला तगड़ा हमला
कांग्रेस प्रवक्ता और सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े खुलेआम पैसे बांटने एक होटल में पहुंचे थे. उनके पास से पांच करोड़ रुपये नकद बरामद हुए हैं. इसके साथ ही उनके पास एक डायरी मिली है, जिसमें 15 करोड़ रुपये का लेखा-जोखा है. उन्होंने सवाल किया, ये पैसा चुनाव के महज कुछ घंटे पहले क्यों बांटा जा रहा है? नियम कहता है कि चुनाव प्रचार थम जाने के बाद कोई भी किसी दूसरे चुनावी इलाके में नहीं रह सकता, ऐसे में विनोद तावड़े विरार इलाके में क्या कर रहे थे? उन्होंने कहा कि यह महाराष्ट्र के स्वाभिमान का अपमान हो रहा है.
20 नवंबर को होना है मतदान
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.