Bihar Teacher: बिहार के 1.14 लाख नियोजित शिक्षक बुधवार (20 नवंबर) को विशिष्ट शिक्षक बन जाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके साथी मंत्री उन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे, जिन्होंने सक्षमता परीक्षा पास कर काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली है. इसके लिए पटना के अधिवेशन भवन में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यहां 200 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाना है. इसके अलावा राज्य के 30 जिलों में जिला और प्रखंड स्तर पर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे.
इन सात जिलों में बाद में मिलेगा नियुक्ति पत्र
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह सुबह 11 बजे से शुरू होगा. शिक्षा विभाग के अनुसार गया, भोजपुर और कैमूर में विधानसभा उपचुनाव की प्रक्रिया चल रही है. सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली और मुजफ्फरपुर में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य का चुनाव शुरू हो चुका है. ऐसे में इन जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू है. इसलिए इन सात जिलों में शिक्षकों को बाद में औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे.
30 जिला मुख्यालयों पर न्यूनतम 200-200 नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे
जिला स्तर पर शेष 30 जिला मुख्यालयों पर जिला पदाधिकारियों द्वारा कम से कम 200-200 नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे. प्रमंडलीय मुख्यालय वाले जिलों में डीएम प्रमंडलीय आयुक्त को भी नियुक्ति पत्र समारोह में आमंत्रित कर सकते हैं. शेष सभी शिक्षकों को ब्लॉक मुख्यालयों पर नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. जिला और ब्लॉक स्तर पर नियुक्ति पत्र वितरण समारोह राज्य स्तरीय समारोह के बाद शुरू किए जाएंगे, ताकि वे राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हो सकें.
48,000 शिक्षकों को नहीं मिलेगा नियुक्ति पत्र
नियुक्ति पत्र केवल उन्हीं शिक्षकों को वितरित किया जाएगा जो सक्षमता परीक्षा में पास हो गए हैं और इसकी काउंसलिंग प्रक्रिया भी पूरी कर ली है. बता दें कि 48,000 ऐसे नियोजित शिक्षक जो सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद काउंसलिंग में असफल हो गए हैं उन्हें इसकी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.
Also Read : Bihar: 109 करोड़ रुपये की लागत से पटना में बनेगा ओवरब्रिज, CM नीतीश ने दी मंजूरी