एड्स से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से की चर्चा सहरसा . कोसी प्रमंडल मुख्यालय स्थित सहरसा अभियंत्रण महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत मंगलवार को एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एनएसएस समन्वयक प्रो कृष्ण कुमार ने किया. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं के बीच एड्स जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाना था. प्रो कृष्ण कुमार ने एड्स से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि एड्स का संक्रमण कैसे फैलता है. इसे रोकने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं व समय पर सही जानकारी व उपचार से किस प्रकार जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है. कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने बड़ी संख्या में सवाल पूछे. जिनका प्रो. कृष्ण कुमार ने सरल व प्रभावी तरीके से उत्तर दिया. इस प्रश्नोत्तर सत्र ने छात्रों को एड्स के बारे में अपनी शंकाओं को दूर करने का अवसर प्रदान किया व उन्हें सुरक्षित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने इस जागरूकता अभियान की सराहना की व इसे अपने दैनिक जीवन में अपनाने का संकल्प लिया. महाविद्यालय के एनएसएस इकाई द्वारा इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की प्रशंसा की गयी. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य व अन्य शिक्षकों ने भी भाग लिया. साथ ही छात्रों को जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि सहरसा अभियंत्रण महाविद्यालय हमेशा से सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिबद्ध है. भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है