हाजीपुर. बिदुपुर थाने की पुलिस ने मायाराम पेठिया के पास से हथियार के साथ बाइक सवार अंतरजिला गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने एक कट्टा, दो कारतूस के साथ एक बाइक बरामद की है. पकड़े गये बदमाशाें का पूर्व में लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. बरामद मोबाइल से पुलिस ने सीवान तथा सारण जिले की कई सोना दुकान में लूट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए की गयी रेकी का वीडियो भी बरामद किया गया है. दोनों बदमाश धर्मेंद्र गोप के गिरोह के सदस्य बताये गये हैं. धर्मेंद्र गोप वर्तमान में भागलपुर जेल में बंद है. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने मंगलवार को मीडिया को दी. एसपी ने बताया कि बीते सोमवार की देर रात बिदुपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए बाइक सवार दो बदमाश हथियार के साथ घूम रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस व डीआइयू की टीम बनायी गयी. पुलिस टीम ने चकसिकंदर से मायाराम पेठिया के तरफ जाने वाली मार्ग पर सघन वाहन चेकिंग शुरु कर दी. इसी दौरान चकसिकंदर की तरफ से आ रहा एक बाइक सवार पुलिस चेकिंग देख बाइक घुमा कर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़े गये बदमाश की पहचान हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के रामभद्र चाई टोला निवासी बृजनंदन महतो के पुत्र राजा कुमार तथा बिदुपुर थाना क्षेत्र के मझौली गांव निवासी सुरेश मिश्रा के पुत्र रविशंकर मिश्रा के रूप में हुई है.
किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे बदमाश
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशाें से पूछताछ करने पर बताया कि किसी आपराधिक घटना को अंजाम दने के लिए निकले थे, लेकिन उसके पहले ही पुलिस की चौकसी की वजह से दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गये. बताया गया कि गिरफ्तार बदमाश का मोबाइल खंगालने पर मोबाइल से सारण तथा सीवान जिले में तनिष्क ज्वेलरी शाॅप समेत कई सोना दुकानों में लूट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए की गयी रेकी का वीडियो बरामद किया गया है. बदमाशों ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर सोना दुकानों में लूट की घटना को अंजाम देने की योजना थी. बरामद बाइक के संबंध में दोनों ने किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं किया है, जिससे बाइक भी चोरी की बतायी जा रही है.गिरफ्तार दोनों बदमाश का पूर्व में रहा है आपराधिक इतिहास
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश रविशंकर मिश्रा के विरुद्ध बिदुपुर थाने में आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, लूट, छिनतई, हत्या का प्रयास एवं मारपीट के कुल छह मामले दर्ज पाये गये हैं. वहीं राजापाकर थाने में डकैती के एक, गंगाब्रिज थाने में लूट के एक, गोरौल थाने में लूट, डकैती एवं छिनतई एवं आर्म्स एक्ट के तीन मामले दर्ज हैं. वहीं, राजा कुमार के विरुद्ध राजापाकर थाने में छिनतई के एक, बिदुपुर थाने में लूट, हत्या का प्रयास, मारपीट, छिनतई एवं आर्म्स एक्ट के तीन तथा गंगाब्रिज थाने में लूट के एक मामले दर्ज पाये जाने की जानकारी मिली है.
गिरोह का सरगना भागलपुर जेल में है बंद
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश बिदुपुर के रहने वाले धर्मेंद्र गोप गिरोह का सदस्य बताया है. धर्मेंद्र गोप फिलहाल भागलपुर जेल में बंद है. बताया गया कि गिरोह में सात आठ सदस्य के शामिल होने की जानकारी मिली है. दोनों बदमाश उसके इशारे पर ही आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस अन्य बदमाशाें की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है