पूर्णिया. राजकीय पॉलिटेक्निक, पूर्णिया में आयोजित उमंग 2024-25 के पांचवे दिन मंगलवार को शतरंज, कैरम और शॉटपुट प्रतियोगिताओं का सफल समापन हुआ. इस अवसर पर संस्थान के खेल नोडल अधिकारी प्रो. नवीन ने विजेताओं की घोषणा करते हुए बताया कि सभी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और प्रतियोगिताएं अत्यंत रोमांचक रहीं. शतरंज प्रतियोगिता में छात्रों की श्रेणी में शिवम प्रियदर्शी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि आदित्य कुमार आर्यन उपविजेता रहे. छात्राओं की श्रेणी में तृप्ति ने पहला स्थान हासिल किया और अपर्णा उपविजेता रहीं. कैरम प्रतियोगिता में छात्राओं के इवेंट में लूसी और रागिनी ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि ऋचा और एकता उपविजेता रहीं.छात्रों के इवेंट में नितीश और हर्ष ने संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया, जबकि प्रियांशी और सूरज उपविजेता बने. शॉटपुट प्रतियोगिता में छात्रों के इवेंट में सुजीत ने प्रथम स्थान और सावंत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं छात्राओं के इवेंट में अपर्णा ने पहला स्थान और छोटी ने दूसरा स्थान हासिल किया. इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में खेलकूद और टीम भावना को बढ़ावा मिलता है. उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए साधुवाद दिया. फोटो. 19 पूर्णिया 19-शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेते प्रतिभागी 20- प्रतियोगिता में हाथ मिलाते प्रतिभागी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है