सहरसा. महासचिव बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आदेश के आलोक में मंगलवार को सेवा की निरंतरता दिए बगैर नियुक्ति पत्र बांटने, स्थानांतरण, पदस्थापन की शिक्षक विरोधी नीति के संशोधन को लेकर माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय के हजारों शिक्षकों ने मशाल जुलूस का आयोजन किया. मशाल जुलूस मनोहर उच्च विद्यालय सहरसा से प्रारंभ होकर प्रशांत सिनेमा रोड, गंगजला चौक, डीबी रोड, शंकर चौक पर समाप्त हुई. जुलूस को संबोधित करते प्रमंडलीय सचिव डॉ नवीन कुमार नवीन ने कहा कि सरकार शुरू से ही नियोजित शिक्षकों के साथ अन्य पूर्ण नीति अपनाकर प्रताडित करती आ रही है. शिक्षक जब तक मानसिक रूप से अपने आप को सहज नहीं समझेंगे तब तक सरकार के महत्वाकांक्षी योजना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कैसे दे पाएंगे. एक तरफ सरकार माता-पिता की सेवा करने कह रही है. वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को अपने घर से 50 से 60 किलोमीटर दूर जबरन तबादला करने की नीति अपना रही है. वहीं सभा को संबोधित करते जिला सचिव अनिल कुमार ने कहा कि सरकार ऐच्छिक तबादला का झांसा देकर साक्षमता परीक्षा में जबरन बैठाया एवं दूसरी तरफ शिक्षकों को अपने घरों से 50 से 100 किलोमीटर दूर भेज रही है. सरकार ने पहले तीन जिले का ऑप्शन मांगा. पुन: मनमानी ढंग से 10 अनुमंडल की मांग कर रही है. जो सात आठ जिले मिलकर 10 अनुमंडल पुर रहा है. नियोजित शिक्षकों के 18 वर्षों की सेवा पूर्ण करने के बावजूद प्रोन्नति नहीं दिया गया. उल्टे 20 नवंबर को अवैध रूप से पूर्व की सेवा की निरंतरता दिए बगैर नियुक्ति पत्र बांट रही है. जिलाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने कहा कि विधान मंडल में मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए वक्तव्य के बावजूद विद्यालय का संचालन 10 से चार नहीं हो पाया. जबकि मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया विधानमंडल या विधानसभा में वक्तव्य भी नियम होता है. राज कार्यकारिणी सदस्य मृत्युंजय कुमार ने कहा कि सरकार देश के भविष्य निर्माता शिक्षकों से जब तक सौतेला व्यवहार करती रहेगी शिक्षा का स्तर कभी भी ऊंचा नहीं उठ सकता. सरकार हमेशा शिक्षकों की ही हाकमरी करती आ रही है. कभी नियोजित बनाकर, तो कभी चाइनीज वेतनमान देकर, साक्षमता पास करने के बाबजूद शिक्षकों का जो पूर्व के सरकारों द्वारा दिया गया वेतनमान है वह नहीं दिया जा रहा है. मसाल जुलूस में मुख्य रूप से सदर अनुमंडल अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, सचिव राकेश कुमार रोशन, सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अध्यक्ष राजशेखर, सचिव प्रभाकर कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है