-आगामी एक दिसंबर को आयोजित सम्मेलन को सफल बनाने पर हुई चर्चा किशनगंज शहर के पश्चिम पल्ली स्थित होटल दफ्तरी पैलेस में जमीयत उलेमा हिंद की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती मुहम्मद जावेद इकबाल के साथ- साथ जिले के तमाम विधायक और उलेमा मौजूद थे. जमीयत के प्रदेश अध्यक्ष जावेद इकबाल ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी की सरकार आई है उसके बाद से ही हमारे हुजूर की शान में लगातार गुस्ताखी हो रही है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं किया जाता. साथ ही अब वक्फ पर भी कब्जा करना चाहती है. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर आगामी 8 दिसंबर को शहर के लहरा चौक में सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. जिसमें मौलाना अशद मदनी सहित अन्य लोग शामिल होंगे. वहीं जमीअत उलमा किशनगंज के महासचिव मौलाना मुहम्मद खालिद अनवर ने कहा कि देश में बढ़ते नफरत और इस्लामोफोबिया, इस्लाम का विरोध और इस्लाम के सम्मान में गुस्ताखी सहित अन्य मुद्दों पर सम्मेलन में चर्चा की जाएगी. कार्यक्रम का संचालन करते हुए जमीयत उलेमा किशनगंज के प्रवक्ता और सचिव मुफ्ती मुहम्मद मुनाजिर नोमानी कासमी ने कहा कि जमीयत उलमा की यह बैठक मार्गदर्शन की जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए है. देश और राष्ट्र के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है. साथ ही इसके माध्यम से देश के जानकार और जिम्मेदार लोगों को सामूहिक रूप से अपनी चिंताओं को व्यक्त करने और भविष्य की कार्ययोजना तैयार करने का अवसर मिलेगा. बैठक में सम्मेलन की सफलता को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक में एआईएमआईएम बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल इमान, कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन, राजद विधायक इजहार असफी, राजद विधायक अंजार नईमी,राजद विधायक सऊद असरार, पूर्व विधायक कमरुल हुदा, पूर्व विधायक नौशाद आलम, शाहीद रब्बानी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है