15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शतरंज चैंपियनशिप : छह अंक पाकर श्वेता कुमारी बनी चैम्पियन

शतरंज चैंपियनशिप

पूर्णिया. खेल भवन में चल रहे पूर्णिया जिला शतरंज चैंपियनशिप मंगलवार को समाप्त हो गया. कुल छः चक्रों के खेल में 6 अंक पाकर स्वेता कुमारी चैम्पियन बन गयी. फाइनल रैंकिंग लिस्ट में 5 बालिकाओं एवं 8 बालकों का नाम चयनित किया गया. इनमें श्वेता कुमारी, दिव्या भारती, चिया झा, आंचल कुमारी, श्रीयानि राजवंश, प्रभाकर उरांव, दीपक कुमार, सन्तु अंशुमान,पार्यो सरकार और अश्वनी कुमार के नाम शामिल हैं. सबसे कम उम्र की बालिका प्रतिभागी सिमरन कुमारी ( 2) और सबसे कम उम्र की बालक प्रतिभागी हर्षा कुमार (2.5) को भी पुरस्कृत किया गया.समापन समारोह में पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता राज कुमार गुप्ता ने बच्चों के खेल की विशेषता को बताया साथ ही उन्होंने कहा कि मानसिक विकास के किए शतरंज बडा ही महत्वपूर्ण है.विशिष्ट अतिथि वरीय अपर समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानीबच्चों को अनुशासन पूर्वक खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया. मंच संचालन का कार्य जिला शतरंज संघ के सचिव गौतम कुमार ठाकुर ने किया. उन्होने जिला प्रशासन एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया.निर्णायक की भूमिका में जिला शतरंज संघ के अक्षत कुमार (नेशनल, आर्वीटर) एवं मिहिर कुमार पाठक ने अपना योगदान दिया. इस अवसर पर विभा कुमारी, चन्दन कु सिंह, मनोज सिंह, नित्य सिंह, दिनकर कुमार, राजन, अनुपमा झा, गित प्रिय झा, अभिषेक कुमार, अमन प्रणव सिह आदि उपस्थित थे. फोटो. 19 पूर्णिया 11- चयनित प्रतिभागी के साथ अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें