सिल्ली.
सिल्ली में बुधवार को होने वाली वोटिंग की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी 111 बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पोलिंग पार्टियों को शाम तक मतदान केंद्रों पर भेज दिया गया है. 26 बूथों पर पोलिंग पार्टियों को बुधवार की सुबह भेजा जायेगा. बीडीओ ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों के ठहरने के लिए पर्याप्त व्यवस्था कर दी गयी है. प्रखंड में सुरक्षा बलों की चप्पे-चप्पे पर तैनाती की गयी है. मंगलवार को सुरक्षा बलों ने इलाके में दिन भर गश्त किया. सिल्ली के लगाम गांव के एक बूथ को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. बीडीओ ने बताया कि चुनाव आयोग के मार्गदर्शन के मुताबिक जिस मतदान केंद्र पर विधायक, पूर्व विधायक, जज और अतिमहत्वपूर्ण व्यक्ति वोट करेंगे उनको सजाया जाना है. पहले वोट करने वाले मतदाता को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित भी किया जायेगा. राहे प्रखंड के एक बूथ को भी आकर्षक तरीके से सजाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है