खिचड़ी प्रसाद के साथ चार दिवसीय अष्टयाम-संकीर्तन का समापन पूर्णिया. महापौर विभा कुमारी सोमवार की रात्रि गुड मिल्की मरंगा पूर्व बंगाली टोला वार्ड नंबर 10 में चल रहे चार दिवसीय अष्टयाम-संकीर्तन के समापन समारोह में शामिल हुई. महापौर ने भगवान राधा-कृष्ण से आशीर्वाद प्राप्त कर नगर वासियों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. गुड मिल्की मरंगा पूर्व बंगाली टोला में 15 नवंबर से अष्टयाम-संकीर्तन का आयोजन किया गया था जिसका समापन 18 नवंबर को भंडारा के साथ हो गया. श्रद्धालुओं के बीच भंडारा में खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया. महापौर विभा कुमारी ने रायगंज, मालदा, सिलीगुड़ी, पांजीपाड़ा सहित अन्य जगहों से पहुंची कीर्तन मंडलियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इस चार दिवसीय आयोजन से आसपास का महौल भक्तिमय रहा. कहा कि आजकल की इस भागदौड़ और आधुनिकता के दौड़ में लोग एक-दूसरे को समय नहीं दे पा रहे हैं. इस तरह के आयोजन बीच-बीच में होते रहना चाहिए. इससे लोग एक-दूसरे से मिलते हैं तथा आध्यात्म से भी जुड़ पाते हैं. उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों सहित स्थानीय लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व मुखिया पवन यादव, लखन दास, राजा दास, कनक दास, रवि दास, प्रदीप दास, सजल दास, तिलक दास, संजय दास, गणेश दास, शंकर दास, महादेव दास, काजल दास सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. फोटो. 19 पूर्णिया 12-समारोह में शामिल महापौर विभा कुमारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है