बरकट्ठा. नव सृजित प्राथमिक विद्यालय कोनहराकला की चहारदीवारी की मापी करने आये अधिकारी को ग्रामीणों के विरोध के बाद बैरंग लौटना पड़ा. ग्रामीण सिकंदर अंसारी, मंसूर अंसारी, अशोक पांडेय, श्यामलाल सिंह समेत अन्य लोगों ने मापी का विरोध किया. उनका कहना था कि पहले गैरमजुरूआ जमीन से अतिक्रमण मुक्त करने के बाद ही मापी की जाये. ग्रामीणों ने बताया गया कि स्कूल के लिए सरकारी जमीन आम गैरमजरुआ दो एकड़ 36 डिसमिल है, जिसमें 15-20 डिसमिल जमीन पर स्कूल बना हुआ है. शेष जमीन पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. लोगों का कहना है कि अतिक्रमण भूमि को पहले मुक्त किया जाये, उसके बाद चहारदीवारी का निर्माण किया जाये. सोमवार को हजारीबाग भवन प्रमंडल के अधिकारी विनोद कुमार दास टीम के साथ चारदीवारी की मापी करने कोनहराकला पहुंचे थे, जिसका लोगों ने विरोध कर दिया. इस संबंध में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका चंपा देवी ने कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल हजारीबाग के नाम आवेदन दिया है. साथ ही बरकट्ठा सीओ से अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है