मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र में गर्भवती युवती (21) की खांसी की दवा सीरप पीने से मौत हो गयी. युवती की शादी नहीं हुई थी, वह रिलेशनशिप में थी. इसी क्रम में वह गर्भवती हो गयी थी. सूचना मिलने के बाद शहर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर एमएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मृतक युवती की मां के फर्द बयान पर आगे की कार्रवाई कर रही है. जानकारी के अनुसार मृतका की मां ने बताया कि युवती गर्भवती थी. चैनपुर थाना क्षेत्र के धनेश्वर सिंह के साथ दो-तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरोपी धनेश्वर सिंह युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता था. जिससे वह गर्भवती हो गयी. युवती द्वारा शादी का दबाव बनाने पर वह इनकार कर दिया. गुरुवार रात में युवती शौच के लिए निकली थी. धनेश्वर सिंह व उसके परिवार के अन्य लोग मारने की नीयत से दौड़ाया था. युवती की मां ने बताया कि उनकी बेटी हांफते हुए घर में पहुंची और बताया कि धनेश्वर के परिवार के लोग मारने के लिए दौड़ा रहे हैं. भय के कारण वह सोमवार को मेदिनीनगर शहर के एचपी गैस गोदाम रोड में अपनी भाभी के पास रहने आ गयी थी. उन्होंने बताया कि यौन शोषण के संबंध में अप्रैल 2024 में थाना में आवेदन दिया गया था. शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि मृतका व उसकी भाभी दोनों प्रेग्नेंट थीं. रात में दर्द होने के बाद भाभी को एमएमसीएच में भर्ती कराया गया. इसी क्रम में युवती सर्दी खांसी से परेशान थी. बिना चिकित्सक की सलाह के दवा दुकान से खांसी की दवा सीरप लेकर पी गयी. जिससे उसकी हालत खराब हो गयी और उसकी मौत हो गयी. एमएमसीएच के वरीय चिकित्सक डॉ आरके रंजन ने बताया कि गर्भवती महिला को बिना एमबीबीएस डॉक्टर के सलाह के किसी तरह की दवा का सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि दवा से गर्भावस्था में पलने वाले बच्चे को किसी तरह से नुकसान हो सकता है. इससे महिला की भी जान जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है