बिष्टुपुर के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा जमशेदपुर में आयोजित हुआ डीएलसी -3.0 कार्यक्रम
Jamshedpur news.
बिष्टुपुर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा जमशेदपुर में मंगलवार को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (डीएलसी-3.0) का कैंपेन चलाया गया. भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा यह अभियान राष्ट्रीय स्तर पर चलाया जा रहा है. बिष्टुपुर मुख्य शाखा में दिन में यह अभियान चलाया गया. इस कैंप में शामिल होने के लिए दिल्ली वित्त मंत्रालय के डीएफएस विभाग के अवर सचिव विशाल कुमार एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया रांची कार्यालय से उप क्षेत्रीय प्रमुख प्रशांत देशपांडे ने हिस्सा लिया. उक्त डीएलसी 3.0 कैंप का आयोजन भारत सरकार के निर्देश पर किया गया था. इसमें सभी पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र घर बैठे ऑनलाइन जीवन प्रमाण मोबाइल एप के माध्यम से कैसे करें, इसके बारे में जानकारी प्रदान की गयी. बैंक अधिकारियों ने बताया कि इसके पूर्व किसी भी पेंशनर को साल में एक बार भौतिक रूप से बैंक में जाकर अपना जीवित प्रमाण पत्र प्रतिवर्ष नवंबर माह में जमा कराना होता था. इस प्रकार अब पेंशनरों को बैंक जाने की आवश्यकता नहीं है. वह खुद ऑनलाइन अपना जीवन प्रमाण जमा करवा सकते हैं.इस कैंप का आयोजन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की जमशेदपुर मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक सुबोध कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ, जिसमें शाखा के सभी पदाधिकारियों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है