19कोडपी16 संबोधित करते वक्ता़ —————– जिला स्तरीय इंटरफ़ेस कार्यशाला का आयोजन —————- प्रतिनिधि कोडरमा. समर्पण एवं टीडीएच द्वारा कोडरमा जिला के दुधिमाटी स्थित होटल सेलिब्रेशन में स्टेक होल्डर्स के साथ जिला स्तरीय इंटरफ़ेस कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य रूप से जिला के बाल विकास समिति के सदस्य अनिल सिंह, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संतोष ठाकुर, वन स्टॉप सेंटर कोडरमा के नोडल पदाधिकारी अर्चना ज्वाला, स्थायी लोक अदालत के पूर्व सदस्य बालेश्वर राम उपस्थित थे. कार्यशाला को संबोधित करते हुए अनिल सिंह ने कहा कि संविधान हमें अपने हक़ अधिकार के साथ जीने का अधिकार देता है. इसके लिए सबसे पहले हमें अपने अधिकारों को समझना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे संविधान में अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों के बारे में भी उल्लेखित है जिसका हमसभी को अनुपालन करना चाहिए, तभी गांव के हरेक व्यक्ति तक सभी जरूरतमंद सुविधाएं उपलब्ध हो पायेगा. वहीं बालेश्वर राम ने कहा कि कोई भी जरुरतमंद व्यक्ति जो बुनयादी सुविधाओं से वंचित हैं वे निःसंदेह संबंधित विभाग से आवेदन के जरिय मांग कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी चीजों का मांग तब तक करिये, जबतक आपको मिल न जाए, क्योंकि आवाज उठाना और अपनी बातों को रखना व्यक्ति का संवैधानिक अधिकार है. स्थानीय मुखिया बैजू तुरी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से हमसभी गांव के समग्र रूप विकास कैसे हो इस पर चर्चा कर पाते हैं. वहीं उन्होंने मनरेगा के तहत अधिक से अधिक लोगों को कैसे रोजगार मिल सके. इसे लेकर उन्होंने विस्तार से जानकारी दी़ संतोष ठाकुर ने बाल अधिकार कानून के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी़ उन्होंने कहा कि समर्पण संस्था का काफी सराहनीय कार्य है ये समुदाय के लोगों को जागरूक करने में एक अहम् भूमिका निभा रही है. वहीं अर्चना ज्वाला ने महिलाओं को आगे बढ़ाने की बात कही़ महिलाएं अपने हक़ अधिकार के लिए आगे आयें एवं बढ़चढ़कर सभी जगह भाग लें. मौके पर समर्पण के परियोजना समन्वयक शंकर लाल राणा, आलोक सिन्हा, सचिन कुमार, मनीष कुमार, मंगलदेव रजक, बिमला देवी, कल्पना कुमारी, अमित कुमार, मंटू कुमार, योगेश कुमार, सुनीता कुमारी, वीणा कुमारी, मनीषा मेहता, जितेन्द्र कुमार, नमिता कुमारी, पिंकी देवी, लबली कुमारी, अनिल कुमार, सहिया रेनू देवी आदि मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है