केंद्रीय विद्यालय के प्रबंधन ने भी लिखा है गंदगी स्कूल के पास नहीं फेंकने को लेकर पत्र
Jamshedpur news.
टाटानगर रेलवे स्टेशन से सटे केंद्रीय विद्यालय के पास रेलवे द्वारा बनाये गये कचरा डंपिंग यार्ड में मंगलवार की शाम को आग लगाने के कारण स्टेशन के आसपास धुआं का साम्राज्य हो गया. धुएं के कारण राहगीरों के साथ-साथ यात्रियों को सांस लेने में दिक्कतें होती रही. कई यात्री व राहगिरों ने मुंह पर रुमाल रखे रहे. मास्क पहनकर प्लेटफार्म पर यात्री दिखाई दे रहे थे. आगजनी और धुआं के कारण स्कूल के आसपास काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बच्चों को भी दिक्कतें हो रही है. इसे लेकर भी स्कूल प्रबंधन ने इसकी लिखित रूप से शिकायत चक्रधरपुर मंडल के रेलवे डीआरएम को की है, लेकिन किसी तरह का अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. स्कूल प्रबंधन ने मांग की है कि स्कूल के पास कचरे की डंपिंग ही नहीं की जाये. वहां कचरा की डंपिंग होने से बच्चों को स्कूल आने में दिक्कतें हो रही हैं. सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पूरा स्टेशन का कचरा दीवार पर ही फेंक दिया जा रहा है. इसे लेकर स्कूली बच्चों के अभिभावक भी परेशान है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है