प्रतिनिधि, मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेरासी पीर पहाड़ गांव निवासी राजाराम चौधरी हत्याकांड में मृतक के भाई कामरेड चौधरी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें गांव के ही सुदाम चौधरी के पांच पुत्रों को नामजद किया गया है. इस मामले में पुलिस ने एक नामजद रविन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. कामरेड चौधरी ने थाने में दिये आवेदन में कहा है कि 18 नवंबर सोमवार की सुबह 7 बजे उनका भाई राजाराम चौधरी अपने घर में था. तभी सुदाम चौधरी का पुत्र रविन चौधरी, पंकज चौधरी, दिलीप चौधरी, विमल चौधरी एवं सिटू चौधरी शराब के नशे में धुत हो हथियार से लेकर मेरे दरवाजे पर आ गया. बोला तुम अपने माता को घर से बाहर शौच करने क्यों जाने देते हो. तुम्हारे घर भी शौचालय है. उसमें जाने दो. इसका विरोध मेरे भाई ने किया तो रविन चौधरी ने पिस्टल से मेरे उपर गोली चला दी. मैं तो बच गया. फिर उसने दूसरी गोली चला दी. जो मेरे भाई के सीने में लगी. इससे घटना स्थल पर ही मेरे भाई की मौत हो गयी. हमलोग जान बचा कर भागने लगे तो रविन चौधरी ने मुझे पकड़ कर खींचकर ले जाने लगा. गांव वालों ने मुझे बचाया. इसके बाद सभी फायरिंग करते हुए सभी भाग गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है