लखीसराय. मिशन परिवार विकास अभियान के तहत परिवार नियोजन पखवारा चलाया जा रहा है. इसी अभियान अंतर्गत दिन मंगलवार को जिला सदर अस्पताल में सिवल-सर्जन डॉ बीपी सिन्हा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर पुरुष नसबंदी मेला का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर डॉ सिन्हा ने बताया परिवार नियोजन न सिर्फ जनसंख्या नियंत्रण का साधन है, बल्कि सतत विकास के लक्षण को प्राप्त करने एवं उत्तम स्वास्थ्य का एक माध्यम है, लोगों को जागरुक करने में मीडिया की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है प्रत्येक आशा एवं स्वयं सहायता समूह द्वारा लाइन लिस्ट करते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है एवं 18 से 30 नवंबर तक सभी लाभार्थी को सेवा प्रदान किया जायेगा. परिवार नियोजन-छोटा परिवार खुशहाल परिवार, परिवार नियोजन स्वस्थ और कुशल समाज का निर्माण का एक आधार है, जिसमें लोगों के आर्थिक विकास के साथ-साथ शैक्षिक विकास, सामाजिक विकास एवं स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा कहते हैं शादी के बाद पहला बच्चा दो साल के बाद एवं पहले और दूसरे बच्चे के बीच में तीन साल का अंतर बहुत ही महत्वपूर्ण है .जिससे मां और बच्चा दोनों का शारीरिक एवं मानसिक विकाश सुचारू रूप से होता है. साथ ही लैंगिक समानता एवं महिलाओं को सशक्तिकरण के माध्यम से आगे ले जाने हैं तो परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी अहम है, पुरुष नसबंदी महिला बंध्याकरण से कहीं ज्यादा आसान है, पुरुषों में इसके कारण किसी प्रकार का कमजोरी नहीं होता है एवं पुरुष बंध्याकरण के बाद दो दिन बाद वह कार्य करने सक्षम हो जाता है. जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल ने बताया कि लखीसराय जिला अंतर्गत 85 पुरुष नसबंदी एवं 890 महिला बंध्याकरण को सेवा प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. छोटा परिवार में सही से बच्चों का भरण पोषण एवं देखभाल संभव है एवं उत्तम शिक्षा मिलने के बाद बच्चे अच्छे नागरिक बनने की ओर अग्रसर होते हैं. इस दृष्टिकोण से परिवार नियोजन सभी के लिए आवश्यक है, सभी सरकारी संस्थानों पर परिवार नियोजन से संबंधित सभी प्रकार की दवा मुफ्त में उपलब्ध है. अतः सभी लाभार्थी परिवार नियोजन से संबंधित सभी प्रकार की सुविधा आशा एएनएम एवं सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं. मौके पर डीसीएम आशुतोष सिंह ,पीसीआई के जिला प्रतिनिधि के सगठ परिवार नियोजन काउंसलर एवं जीएनएम् की छात्राएं उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है