15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक ग्राहकों को वाट्सअप पर मैलिशियस लिंक भेजकर साइबर ठगी करनेवाला गिरफ्तार

साइबर थाने की विशेष टीम ने देवीपुर थाना क्षेत्र के महबदिया गांव के समीप बांस की झाड़ियों में छापेमारी की तथा मौके से एक साइबर आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. एसपी अंबर लकड़ा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी.

वरीय संवाददाता, देवघर : साइबर थाने की विशेष टीम ने देवीपुर थाना क्षेत्र के महबदिया गांव के समीप बांस की झाड़ियों में छापेमारी की तथा मौके से एक साइबर आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. एसपी अंबर लकड़ा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी. वह पीएनबी व एचडीएफसी बैंक ग्राहकों को वाट्सअप से मैलिशियस लिंक भेजकर ऑनलाइन एकाउंट लॉगिन करने के बाद ठगी करता था. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार युवक का नाम अजय दास है, जो मधुपुर थाना क्षेत्र के लखनुआ गांव का रहने वाला है. आरोपित युवक के पास से छापेमारी टीम ने तीन मोबाइल, चार सिमकार्ड व प्रतिबिंब एप में अपलोड एक मोबाइल नंबर बरामद किया. उक्त मोबाइल नंबर के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में तीन शिकायतें दर्ज हैं. इस संबंध में आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर साइबर थाने की पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कराया और कोर्ट के निर्देश पर न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेज दिया. मीडिया सेल के मुताबिक, आरोपित के पास से बरामद मोबाइल व सिम की प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वह फर्जी कस्टमर केयर व सरकारी पदाधिकारी बनकर फोन-पे यूजर्स को कैशबैक का झांसा देकर तथा पीएनबी व एचडीएफसी बैंक कस्टमर को वाट्सअप से मैलिशियस लिंक भेजकर उनके खाते में ऑनलाइन लॉगिन कर ठगी करता था. मीडिया सेल ने यह भी बताया कि अजय के खिलाफ मधुपुर थाने में कांड संख्या 138/21 दिनांक-05.12.2021, धारा- 341/323/504/34 के तहत मामला दर्ज है.—————————- -देवीपुर के महबदिया गांव के समीप बांस झाड़ी में साइबर थाने की टीम ने की छापेमारी -तीन मोबाइल सहित चार सिमकार्ड व प्रतिबिंब एप में अपलोड मोबाइल बरामद -प्रतिबिंब एप में अपलोड मोबाइल के खिलाफ दर्ज है विभिन्न राज्यों में तीन शिकायतें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें