15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीविका ने वित्तीय साक्षरता शिविर का किया आयोजन

जीविका के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के सिमरा गांव में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया.

बौंसी. जीविका के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के सिमरा गांव में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया. मंगलवार को शिविर में भारी संख्या में जीविका से जुड़ी महिलाओं की भीड़ देखी गयी. इस शिविर का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को वित्तीय प्रबंधन के विभिन्न पहलु के प्रति जागरूक करना था. शिविर में बचत खाता और ऋण खाता खोलने की प्रक्रिया, उनके महत्व और इनसे होने वाले लाभों पर विशेष चर्चा की गयी. बचत खाते के माध्यम से धन सुरक्षित रखने और नियमित बचत की आदत विकसित करने पर जोर दिया गया. वहीं ऋण खाता के जरिये उद्यम शुरू करने और आपातकालीन आवश्यकताओं को पूरा करने में सहूलियत पर प्रकाश डाला गया. महिलाओं को बीमा योजनाओं की जानकारी दी गयी. जिसमें जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा और फसल बीमा योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया गया. इसके अतिरिक्त, पेंशन योजनाओं के महत्व और उनके दीर्घकालिक लाभों को भी समझाया गया. डिजिटल बैंकिंग के महत्व को ध्यान में रखते हुए, शिविर में महिलाओं को एनइएफटी एवं आरटीजीएसके माध्यम से त्वरित और सुरक्षित धन हस्तांतरण की प्रक्रिया समझायी गई. इन तकनीकों का उपयोग करके वे अपने समय और श्रम की बचत कर सकती हैं. शिविर में उपस्थित महिलाओं ने इस आयोजन की सराहना की और इसे अपने जीवन में वित्तीय समझ को बेहतर बनाने का एक महत्वपूर्ण कदम बताया. ई-जीविका की यह पहल ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो रही है. इस मौके पर जीविका बीपीएम सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें