13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आकांक्षी जिलाें के विकास के मापदंड पर बेहतर स्थिति में होगा जमुई- मंत्री कृष्णपाल गुर्जर

दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता और भारत के सर्वश्रेष्ठ नेता नरेंद्र मोदी की सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा सहित सभी आधारभूत संरचनाओं के विकास को लेकर कार्य कर रही है. उक्त बातें केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने मंगलवार को संवाद कक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान कही.

जमुई. दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता और भारत के सर्वश्रेष्ठ नेता नरेंद्र मोदी की सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा सहित सभी आधारभूत संरचनाओं के विकास को लेकर कार्य कर रही है. उक्त बातें केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने मंगलवार को संवाद कक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के द्वारा 112 आकांक्षी जिला का चयन किया गया, उसमें जमुई जिला भी शामिल है. आकांक्षी जिला का चयन का उद्देश्य है कि जो जिला पिछड़ा हुआ है उन जिला में विकास के पांच पैरामीटर शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा सहित आधारभूत संरचनाओं के विकास का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि आकांक्षी जिलों में जमुई जिला 16वें स्थान पर है. एक पैरामीटर पर तो यह तीसरे स्थान पर है. मुझे उम्मीद है कि अगली बार जब मैं जमुई आऊंगा तो यह जिला विकास के मापदंड पर बेहतर स्थिति में होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इकलौते प्रधानमंत्री हैं जिन्हें तीसरी बार एनडीए की सरकार चलाने के लिए पूर्ण बहुमत मिला है. हमारी सरकार की प्राथमिकता में किसान पहले नंबर पर है. मौके पर उपस्थित विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र को लेकर सरकार की योजना काफी अच्छी है लेकिन जिला में आंगनबाड़ी केंद्र की हालत अच्छी नहीं है. उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देशित करते हुए कही कि प्रशासन मेरे साथ औचक निरीक्षण करें तभी आंगनबाड़ी केंद्र की हकीकत सामने आ सकेगी. जिसपर डीएम अभिलाषा शर्मा ने कहा कि प्रशासन की ओर से समय-समय पर आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया जाता है. हाल के दिनों में भी कई केंद्र का निरीक्षण किया गया और कार्रवाई भी किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें