करगहर. करगहर थाना क्षेत्र में मंगलवार को सड़क पर जा रहे ट्रक में अचानक आग लग गयी. उसका अगला हिस्सा पूरी तरह जल गया है. घटना सासाराम-चौसा पथ पर सिरसिया गांव के समीप हुई. जानकारी के अनुसार, यूपी नंबर का बालू लदा ट्रक सासाराम की तरफ से आ रहा था. सिरसिया गांव के पास पहुंचा, तो उसके अगले हिस्से में आग लग गयी. आग लगने की जानकारी होते ही ट्रक चालक ने गाड़ी खड़ी कर बाहर कूद अपनी जान बचायी. ट्रक चालक द्वारा हल्ला करने पर आसपास के ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी घटना की सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग की लपटों पर पानी डालकर काबू पाया. आग से झुलसे चालक नसीम को पास के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. चालक ने बताया कि संभवत: शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. उसने बताया कि ट्रक में बालू लोड कर उत्तर प्रदेश जा रहा था. घायल चालक बक्सर का बताया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है