अकोढ़ीगोला/दिनारा. जिले के दो थाना क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गयी, जबकि छह लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में कराया जा रहा है. अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के आयरकोठा पथ पर सुभाष पुस्तकालय के समीप मंगलवार को टीवीएस लूना सवार पिता-पुत्र को बेलगाम डंपर ने रौंद दिया. इससे पिता की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, पुत्र बाल-बाल बचा. मृतक की पहचान आयरकोठा थाना क्षेत्र के बरावकलां निवासी 65 वर्षीय आस कुमार पाल के रूप में की गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने डंपर के चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने डंपर का शीशा तोड़कर सड़क जाम कर दी. करीब एक घंटा तक सड़क जाम रही. इसके बाद थानाध्यक्ष ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझा और मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता दिलवाने का आश्वासन देकर सड़क से जाम हटवाया. जानकारी के अनुसार, आस पाल अपने बेटे रवि कुमार के साथ टीवीएस लूना पर पीछे बैठकर गांव से डेहरी जा रहे थे. इस दौरान अकोढ़ीगोला में सामने से आ रहे एक डंपर की चपेट में आ गये. डंपर ने आस पाल को कुचल दिया. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, लूना चला रहा उनका बेटा रवि कुमार बाल-बाल बचा. इधर, घटना को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर आयरकोठा मुख्य सड़क को जाम कर दिया. इससे सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. इसके बाद थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को समझा-बुझाया. साथ ही परिजनों को सरकारी सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीण सड़क छोड़कर हट गये. इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है. वहीं, घटना में शामिल डंपर को जब्त कर थाना लाया गया और चालक को हिरासत में लिया गया है. वह औरंगाबाद के कुटुंबा थाना क्षेत्र के मित्रसेमपुर गांव का रहनेवाला है. वह डंपर से सड़क बनाने वाला पीच लादकर जा रहा था. थानाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है