15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वकर्मा मंच ने वन मंत्री व भूमि सुधार मंत्री का पुतला फूंका

विगत दिनों वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा कुर्था प्रखंड के विभिन्न आरा मशीनों पर छापेमारी के दौरान जब्त कर वन विभाग के रेंजर द्वारा सामान ले जाने के खिलाफ मंगलवार को विश्वकर्मा विकास मंच के बैनर तले आरा मशीन संचालकों ने कुर्था में भव्य आक्रोश मार्च निकाला.

कुर्था. विगत दिनों वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा कुर्था प्रखंड के विभिन्न आरा मशीनों पर छापेमारी के दौरान जब्त कर वन विभाग के रेंजर द्वारा सामान ले जाने के खिलाफ मंगलवार को विश्वकर्मा विकास मंच के बैनर तले आरा मशीन संचालकों ने कुर्था में भव्य आक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान आक्रोशितों ने बिहार सरकार के भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल व वन मंत्री प्रेम कुमार का पुतला कुर्था बस स्टैंड में जलाया. उक्त कार्यक्रम का नेतृत्व विश्वकर्मा चेतना मंच के संयोजक अजय विश्वकर्मा ने की आक्रोश मार्च को संबोधित करते हुए अजय विश्वकर्मा ने कहा कि सरकार आरा मशीन संचालकों को 1996 के बाद एक भी लाइसेंस नहीं निर्गत किया है. जबकि वन विभाग के भ्रष्ट रेंजर के द्वारा कोर्ट के स्थगन आदेश के बाद भी कुर्था में छापेमारी कर आरा मशीनों के सामानों को जब्त कर ले गयी. उन्होंने कहा कि जब तक कुर्था से जब्त सामानों को वापस नहीं करता है तब तक हमलोग इसी तरीके से चरणबद्ध आंदोलन चलाते रहेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि अगर वन विभाग के अधिकारी व सीओ द्वारा आरा मशीन संचालकों से नजराना की मांग की जाती है, तो हम लोग जिले में भिक्षाटन कर उनको नजराना देंगे. वहीं उन्होंने वन विभाग के रेंजर व सीओ पर कार्रवाई की भी मांग की है. इस मौके पर रामजी मिस्त्री, विनोद मिस्त्री, श्रीराम मिस्त्री, प्रमोद मिस्त्री, राधेश्याम मिस्त्री व अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें