प्रतिनिधि, जसीडीह . रोहिणी-नवाडीह रेलवे फाटक पर मंगलवार की दोपहर को हुई ट्रेन व मालवाहक वाहन की टक्कर से यात्रियों को परेशानी हुई. इस कारण ट्रेन नंबर 03676 झाझा-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन में सवार यात्रियों को काफी दिक्कत हुई. ट्रेन में सवार यात्री ट्रेन से उतर कर पैदल जसीडीह स्टेशन की ओर वापस जाते देखे गये. ट्रेन हादसे के बाद यात्री करीब चार से पांच किमी दूर तय कर जसीडीह स्टेशन, बस स्टैंड जाते दिखे. यात्री अपने साथ सामान लिये हुए थे. वहीं कई यात्री घटना के करीब दो घंटे तक ट्रेन खुलने की प्रतीक्षा में बैठ रहे. लेकिन ट्रेन नही खुलने के बाद ट्रेन में सवार सैकड़ों यात्री ट्रेन से नीचे उतर गये. इसके बाद वे सभी टेंपो व टोटो में सवार होकर वापस जसीडीह स्टेशन, बस स्टैंड जसीडीह व देवघर बस स्टैंड की ओर निकल गये, जहां से सभी अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए. राहत कार्य के बाद रेलवे के अधिकारियों व कर्मियों ने दुर्घटनाग्रस्त बोगी को काट कर ट्रेन को वापस जसीडीह भेज दिया, जबकि दुर्घटनाग्रस्त बोगी को आसनसोल स्टेशन भेजा दिया गया. परिचालन चालू करने के लिए डिवीजन के डीआरएम चेतनानंद सिंह,आरपीएफ कमांडेंट राहुल राज सहित डिवीजन के कई अधिकारी व जसीडीह स्टेशन प्रबंधक शंकर शैलेश, टीआई यूके चौधरी, मधुपुर टीआई रवि शेखर व रेलवे के दर्जनों पदाधिकारी व कर्मी लगे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है