15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग लगने से एक दर्जन घर जले, लाखों का नुकसान

बेटी के शादी के लिए रखा 50 हजार नकदी भी जली

कदवा. प्रखंड क्षेत्र के धपरसिया पंचायत के सिरका टोला वार्ड 10 में सोमवार की देर रात शार्ट सर्किट से आग लग गयी. इसमें एक दर्जन घर जल गये. गांव के मखाई शर्मा, जेठा शर्मा, चैता शर्मा, मंटू शर्मा, नया शर्मा, मिथुन शर्मा के घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार, बीती रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे के करीब जब घरवाले नींद में सो रहे थे तभी बिजली से शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण घरों में आग लग गयी. इसके बाद अफरा-तफरी मच गयी. परिवार के लोगों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. तबतक घर में रखा सारा सामान जल कर खाक हो गया. घरों में रखे चांदी के जेवर, पलंग, टेबल कुर्सी, अनाज व कपड़ा तथा बेटी की शादी के लिए रखे 50 हजार केस भी जलकर राख हो गये. ग्रामीणों ने सीओ को सूचना देने पर राजस्व कर्मचारी अभय कुमार घटना स्थल पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया. जदयू जिला सचिव अंजार आलम तथा समिति पति सिकचल साह ने घटना स्थल पर पहुंच कर अग्नि पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी. तथा उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण उक्त घटना घटी है. जिसपर जांच कर कार्रवाई की मांग किया है तथा सीओ कदवा अभिषेक किशोर से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें