गोल्फ ग्राउंड में टुंडी के पोखरिया निवासी वाहन चालक नरेंद्र हांसदा की तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद वहां मौजूद अन्य चालकों ने अव्यवस्था को लेकर हंगामा किया. दरअसल, विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने गोल्फ ग्राउंड में बस, छोटे वाहनों को रखने की व्यवस्था की है. यहां बस समेत अन्य वाहनों के चालकों ने कहा कि चार दिन से पैसा नहीं दिया जा रहा है. खाने-पीने व शौचालय के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है. मंगलवार को भूख के कारण वाहन चालक नरेंद्र हांसदा बेहोश होकर गिर पड़े. इसे देखते वाहन चालकों ने हंगामा शुरू कर दिया. बाद में चालकों ने गेट भी जाम कर दिया. इसके बाद उन्हें पैसा मिलना शुरू हुआ. वाहन चालक अजय कुमार ने बताया कि बार-बार प्रशासन से भोजन लिए खुराकी का पैसा मांगने पर भी नहीं दिया जा रहा है. यहां शुद्ध पेयजल की भी आपूर्ति नहीं की जा रही है. मैदान में शौचालय की भी सुविधा नहीं है. तपती धूप में चालकों को भूखा-प्यासा रखा गया है. चालकों ने कोषांग पर भेदभाव करने का भी आरोप लगाया. चार दिनों से इंतजार के बाद भी नौ पैसा दिया जा रहा है और ना काम. इधर जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी ने कहा कि वाहनों को पैसा टैगिंग के बाद दिया जाता है. उन्हें पैसे जल्द दिये जायेंगे. थोड़ा इंतजार करने को कहा गया था. इस दौरान वाहन चालकाें ने हंगामा किया. हालांकि उनके प्रदर्शन करने के बाद प्रशासन की ओर हर चालक को प्रतिदिन के हिसाब से पैसे दिये गये. उनके तीन दिन का भुगतान कर दिया गया है. इसके बाद चालकों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया.
चुनाव ड्यूटी में धनबाद पहुंचे बीएसएफ जवान की तबीयत बिगड़ी :
विधानसभा चुनाव ड्यूटी के लिए मिजोरम से धनबाद पहुंचे बीएसएफ जवान की तबीयत बिगड़ने पर सोमवार को उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जवान का नाम अखिल कुमार है. उसकी ड्यूटी पुराना बाजार स्थित डीएवी स्कूल में लगायी गयी थी. तेज बुखार की शिकायत हाेने के बाद उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. प्रारंभिक जांच में उसके टायफायड से ग्रसित होने की संभावना जतायी जा रही है.-डिस्पैच सेंटर में बिगड़ी मतदान कर्मी की तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती :
बरवाअड्डा के कृषि बाजार प्रांगण में बनाये गये डिस्पैच सेंटर में मतदान कर्मी की तबीयत बिगड़ गयी. उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी. इसके बाद डिस्पैच सेंटर में तैनात मेडिकल टीम ने कर्मी के स्वास्थ्य का परीक्षण किया. बाद में उसे इलाज के लिए 108 एंबुलेंस के जरिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया. मंगलवार की सुबह बाघमारा के झगराही के रहने वाले मनोज कुमार मंडल पोलिंग पार्टी के साथ डिस्पैच सेंटर पहुंचे थे. दिन के लगभग 10 बजे उनकी तबीयत बिगड़ गयी. सांस लेने में तकलीफ होने के कारण, उन्हें एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में भर्ती मनोज मंडल ने बताया कि चुनाव प्रशिक्षण के दौरान भी उनकी तबीयत बिगड़ी थी. इसके बाद उनको इलाज के लिए असर्फी अस्पताल भेजा गया था. उनकी चुनावी ड्यूटी सिंदरी विधानसभा में लगायी गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है