UP By Election 2024 : उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट के लिये उपचुनाव के तहत मतदान सुबह सात बजे से जारी है. लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के हौसले बुलंद हैं. पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- वोट की प्रक्रिया को लेकर जो प्रयास ‘रात-दिन’ किया जा रहा है, उससे यह साफ हो चुका है कि अब तो मतदाता दोगुने उत्साह से वोट डालने जाएंगे. परिणाम तभी निकलते हैं जब एक भी वोट न तो बंटता है, न घटता है. यूपी के जागरूक और साहसी मतदाता अपने वोट करने के उस अधिकार के लिए शत-प्रतिशत घर से निकल रहे हैं, जो हर अधिकार का आधार है. उम्मीद है चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव करवाएगा. चुनाव में गड़बड़ करेनवाले ध्यान रखें, मतदाता और सभी पार्टियों के कार्यकर्ता अपने मोबाइल के साथ हर जगह सबूत इकट्ठा करने के लिए तैनात हैं. जनता की चेतना ही चेतावनी है.
चुनाव आयोग ने बताया कि यूपी की मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर (अनुसूचित जाति के लिये सुरक्षित), करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां सीट के उपचुनाव के लिये मतदान शुरू हो गया है, जो शाम पांच बजे तक चलेगा. वोट शांतिपूर्ण तरीके डाले जा रहे हैं और कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. उपचुनाव के लिये कुल 1917 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. उपचुनाव में 18.46 लाख से अधिक पुरुष और 15.88 लाख से अधिक महिलाएं वोट डालेंगी. उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
Read Also : Maharashtra Election 2024 : विदर्भ क्षेत्र जिसका महाराष्ट्र में उसकी सरकार, जानें ऐसा क्यों
उपचुनाव से गुजर रही 9 में से 8 सीट मौजूदा विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद उनके विधानसभा से इस्तीफे के कारण खाली हुई हैं. वहीं, सीसामऊ में मौजूदा सपा विधायक इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म किये जाने के चलते उपचुनाव हो रहा है. उपचुनाव में कुल 90 उम्मीदवार मैदान में हैं. सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं. वहीं, सबसे कम 5-5 उम्मीदवार खैर (सुरक्षित) और सीसामऊ सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
(इनपुट न्यूज एजेंसी पीटीआई से लिया गया है)