23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Assembly Elections 2024: SMS पर चेक करें Voter List में नाम, घर बैठे पाएं ID Card, जानिए आसान तरीका

Assembly Elections 2024 Voter ID Card: चाहे लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव, वोटिंग करने के लिए आपके पास वोटर आइडी जरूरी है. हम आपको कुछ आसान तरीके बताएंगे, जिसकी मदद से आप वोटर आइडी डाउनलोड कर सकते हैं और वोटर लिस्ट में अपना नाम भी चेक कर सकते हैं.

Assembly Elections 2024: देश के दो राज्यों – झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. कुछ राज्यों में उपचुनाव भी हो रहे हैं. अगर आप भी इन क्षेत्रों में वोटर हैं और आपके यहां मतदान हो रहा है तो आपको वोट जरूर डालना चाहिए. मतदान करने के लिए आपके पास वोटर आइडी कार्ड होना जरूरी है. हम आज आपको कुछ आसान तरीके बताएंगे, जिसकी मदद से आप वोटर आइडी डाउनलोड कर सकते हैं और वोटर लिस्ट में अपना नाम भी चेक कर सकते हैं. आप केवल एक मैसेज भेजकर वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.

वोटर लिस्ट में नाम कैसे चेक करें?

यह तरीका आपके लिए बहुत आसान हो सकता है. ऐसा करने के लिए आपको किसी वेबसाइट भी ओपन नहीं करना होगा. वोटर लिस्ट में नाम चेक करने के लिए इंटरनेट भी जरूरी नहीं है. चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि मतदाता केवल एक मैसेज भेजकर वोटर लिस्ट की जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा, ऑनलाइन पोर्टल और ऐप पर भी आप वोटर लिस्ट की जानकारी पा सकते हैं.

SMS भेजें और पाएं पूरी जानकारी

SMS भेजकर भी आप वोटर आइडी से जुड़ी डीटेल पा सकते हैं. अगर आप भी इसके बारे में जानकारी पाना चाहते हैं, तो 1950 पर SMS पर करना होगा. यहां पर आपको EPIC नंबर लिखकर भेजना है. मान लीजिए कि अगर आपका EPIC नंबर 78563412 है, तो आपको मैसेज टाइप करना होगा- ECI 78563412 और इसे 1950 पर सेंड कर देना है.

E-Voter ID Download करने का क्या है तरीका?

आपके पास वोटर आइडी कार्ड नहीं है, तो आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. E-Voter ID Card डाउनलोड करने के लिए वोटर सर्विस पोर्टल पर जाना है. ऑफिशियल साइट पर जाने के बाद EPIC Download करने का ऑप्शन मिलेगा. EPIC नंबर डालने के बाद आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं. वोटर आइडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए OTP का ऑप्शन भी आता है. आप E-Voter ID का इस्तेमाल वोटिंग करने के लिए कर सकते हैं.

Voter Documents List.jpg
List of documents neccessary fo voting

ALERT: आपका भी इंस्टाग्राम हो सकता है हैक, सावधान रहें और ये तरीके अपनाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें