23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Children Day: साल में दो बार क्यों मनाया जाता है बाल दिवस, यहां से भेजें शुभकामना संदेश

World Children Day: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नवंबर माह में ही बाल दिवस मनाया जाता है. राष्ट्रीय बाल दिवस यानी भारत अपना बाल दिवस 14 नवंबर को मनाता है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस 20 नवंबर को मनाया जाता है.

World Children Day: बाल दिवस साल में दो बार मनाया जाता है. भारत में जहां पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर बाल दिवस मनाकर इस दिन को बच्चों को समर्पित किया जाता है, वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नवंबर माह में ही बाल दिवस मनाया जाता है. राष्ट्रीय बाल दिवस यानी भारत अपना बाल दिवस 14 नवंबर को मनाता है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस 20 नवंबर को मनाया जाता है.

साल में दो बार बाल दिवस

आज बाल दिवस विश्व स्तर पर मनाया जा रहा है. दुनिया भर में बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाल दिवस मनाने की जरूरत महसूस की गई. यूनिसेफ हर साल 20 नवंबर को बच्चों के विकास के लिए राष्ट्रों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बाल दिवस मनाता है. 20 नवंबर को संयुक्त राष्ट्र बाल अधिकार सम्मेलन की वर्षगांठ है. इसलिए इस दिन को बाल अधिकारों की वर्षगांठ के रूप में मनाने का फैसला किया गया.

बाल दिवस का उद्देश्य

अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा सहित उनके विकास के लिए लोगों को प्रोत्साहित करें. इसके लिए यहां कुछ जागरूकता संदेश दिए जा रहे हैं, जिन्हें सभी तक पहुंचाया जा सकता है. ये अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस के जागरूकता संदेश हैं, जो बच्चों के विकास की ओर ले जा सकते हैं.

also read: Parenting Tips: क्या आपके बच्चे की गुस्सा तेज है? इन 5 टिप्स के साथ…

अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस शुभकामना संदेश

बच्चों की खुशी में ही देश का विकास निहित है
आइए मिलकर बच्चों की बेहतर देखभाल करें
विश्व बाल दिवस की शुभकामनाएं

बच्चे सही मायनों में देश का भविष्य हैं
उन्हें कल के लिए तैयार करना हमारी जिम्मेदारी है
विश्व बाल दिवस की शुभकामनाएं

स्वस्थ मन और शरीर ही बच्चों को बेहतर इंसान बनाएगा
तभी परिवार, समाज और देश खुशहाल बन पाएगा
विश्व बाल दिवस की शुभकामनाएं

also read: Premanand Ji Maharaj Quotes: सुख एवं दुःख की स्थिति सत्य नहीं…

बच्चे पर इतना दबाव न डालें
कि वह बाल मजदूर बन जाए
विश्व बाल दिवस की शुभकामनाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें