UP By Election 2024 : उत्तर प्रदेश के मीरापुर में उपचुनाव के दौरान हंगामा हुआ. ककरौली में भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया. इसके बाद पुलिस ने बवाल कर रहे लोगों को खदेड़ दिया. मुजफ्फरनगर के मीरापुर उपचुनाव में मतदान के दौरान हंगामे के बाद अधिक सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है. भारी पुलिस बल के साथ एसएसपी भी मौके पर मौजूद हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक समुदाय के लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए निकले थे, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण पुलिस ने व्यवस्था बनाने को कहा. इसके बाद हंगामा शुरू हो गया.
पुलिस रोक नहीं सकती, आईडी चेक नहीं कर सकती: अखिलेश यादव
प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अखिलेश यादव ने कहा, ”बीजेपी प्रशासन पर दबाव बना रही है. वोटरों को रोका जा रहा है. बीजेपी चुनाव वोट से नहीं खोट से जीतना चाहती है. हमारे कार्यकर्ता बूथ पर डटे हुए हैं. बीजेपी को हार का डर सता रहा है. सपा के लोगों को वोट डालने से रोका जा रहा है. पुलिस वोट करने से रोक रही है. पुलिस मतदान के दौरान आईडी चेक नहीं कर सकती है.” उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की कि यदि गड़बड़ी की आशंका लगे तो मोबाइल से वीडियो बना लें. यादव ने कहा, ”हमारी सरकार आई तो बेईमान अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.”
हंगामे के बीच सपा नेता अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- उत्तर प्रदेश में जिन मतदाताओं को पुलिस-प्रशासन द्वारा वोट डालने से रोका गया है, वो एक बार फिर से जाएं. चुनावी गड़बड़ी की सूचना हर तरफ फैल गई है. चुनाव आयोग भी सतर्क हो गया है. अब आयोग की तरफ से ये आश्वासन मिल रहा है कि जिन लोगों को वोट डालने से रोका गया है, वो एक बार फिर से जाएं. अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें. अब कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी. यदि फिर से कोई रोके तो आप वहां मौजूद चुनाव आयोग के अधिकारियों से शिकायत करें.
Read Also : UP By Election 2024 : यूपी की 9 विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी, गड़बड़ करेनवालों को अखिलेश यादव ने चेताया