Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगा. ऐसे में अभिनेता अक्षय कुमार, राजकुमार राव, शुभा खोटे, फिल्म निर्माता फरहान अख्तर, कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और रणवीर कपूर जैसे सेलेब्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
अक्षय कुमार और राजकुमार राव ने वोट देने के बाद कही ये बात
अक्षय कुमार ने वोट डालने के बाद संवाददाताओं से कहा, “सबसे अच्छी बात है मतदान केंद्र पर व्यवस्था अच्छी है, खासकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए, वहां साफ-सफाई है. हर किसी को मतदान करना चाहिए.” ‘स्त्री 2’ के अभिनेता राव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “लोकतंत्र में वोट देना हमारा अधिकार है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि हम घर से बाहर निकलें और मतदान करें. मैंने अपना कर्तव्य निभाया है. अब आपकी बारी है, कृपया मतदान करें, यह बहुत महत्वपूर्ण है.”
इन बॉलीवुड स्टार्स ने भी दिया वोट
न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, दिग्गज अदाकारा शुभा खोटे अपनी बेटी भावना बलसावर के साथ मतदान करने पहुंचीं. फरहान अख्तर और उनकी बहन जोया अख्तर ने भी मतदान के शुरूआती घंटों में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अभिनेता सोनू सूद ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया और कहा, “मतदान देश के लिए महत्वपूर्ण है. मतदान करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है, इसे छुट्टी के तौर पर न लें.” टीवी अभिनेत्री गौतमी कपूर ने कहा कि सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए चुनाव के दौरान अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करना महत्वपूर्ण है.