17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC Ranking: तिलक वर्मा ने लगाई 69 अंकों की छलांग, सूर्यकुमार और यशस्वी तक छूट गए पीछे

ICC Ranking:: भारत के नवोदित स्टार क्रिकेटर तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने द. अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में तहलका मचा दिया. दो मैचों में लगातार दो शतक लगाकर तिलक ने भारत को सीरीज तो दिलाई ही अपनी रैंकिंग में भी 69 अंकों की छलांग लगाई है.

ICC Ranking: नंबूरी ठाकुर तिलक वर्मा ने मात्र 20 मैचों में ही जो हासिल किया है वह कई बड़े खिलाड़ियों को हासिल करने में कई साल लग गए. तिलक वर्मा ने आईसीसी की टी20 बैट्समैन की रैंकिंग में 69 पायदान की ऊंची छलांग लगाई है. तिलक द. अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले रैंकिंग में 72वें पायदान पर थे. लेकिन इस सीरीज में अपनी दमदार पारी की बदौलत तिलक वर्मा रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अगस्त 2023 में अपना टी20 पदार्पण किया था. अपने पहले मैच में ही तिलक ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए थे. हालांकि भारत वह मैच हार गया था, लेकिन तिलक की पारी ने सबको आकर्षित किया. टीम में शामिल होने के बाद से तिलक लगातार टीम का हिस्सा बने हुए हैं. तिलक ने अब तक भारत के लिए 20 टी20 मैच खेले हैं और 51.33 के शानदार औसत के साथ 616 रन बनाए हैं. आईपीएल में लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर तिलक इंटरनेशनल टी20 में भी 36 छक्के लगा चुके हैं. 20 मैचों में ही तिलक के नाम 2 शतक और 2 अर्द्धशतक जमा हो चुके हैं. तिलक के नाम दो अंतर्राष्ट्रीय विकेट भी दर्ज हैं.

15111 Ap11 15 2024 000524A 1
Tilak varma. Image: pti

द. अफ्रीका सीरीज में तिलक का जलवा

तिलक वर्मा ने द. अफ्रीका के खिलाफ चार टी20 मैचों की सीरीज में तहलका ही मचा दिया. पहले दो मैच में तिलक की पारी औसत रही. जहां पहले मैच में संजू ने शतक लगाया तो तिलक ने 33 रन बनाए. दूसरे मैच में पूरी भारतीय टीम असफल रही, यहां भी तिलक ने जज्बा दिखाते हुए 20 रन बनाए. लेकिन सीरीज के आखिरी दो मैचों में तिलक ने द. अफ्रीकी गेंदबाजों की अच्छी खबर ली. तीसरे मैच में तिलक ने 56 गेंदों में 107 रन बनाए तो चौथे मैच में दो कदम आगे बढ़कर मात्र 47 गेंदों में ही 120 रन ठोंक डाले. तिलक ने इस सीरीज में ही 20 छक्के पीट दिए.

तिलक ने फहराया ऐसा परचम कि कई सूरमा छूट गए पीछे 

तिलक की इन तूफानी पारियों ने उनको रैंकिंग में सीधा तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया. तिलक ने कप्तान सूर्यकुमार, यशस्वी जायसवाल, बाबर आजम और जोस बटलर जैसे बड़े-बड़े बल्लेबाजों को पीछे कर दिया है. तिलक लगातार दो मैचों में शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय और पांचवें अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं. विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद दूसरे नंबर पर भारत की खोज उन पर जा रुकी है और अब तक वे उम्मीदों पर खरे उतरे हैं. 

ICC Ranking: टॉप टेन टी20 बल्लेबाज

खिलाड़ीरैंकिंगदेश
ट्रेविस हेड855ऑस्ट्रेलिया
फिल सॉल्ट828इंग्लैंड
तिलक वर्मा806भारत
सूर्यकुमार यादव788भारत
बाबर आजम742पाकिस्तान
मो. रिजवान719पाकिस्तान
जोस बटलर717इंग्लैंड
यशस्वी जायसवाल706भारत
पथुम निसंका672श्रीलंका
रहमानुल्लाह गुरबाज636अफगानिस्तान

यह भी पढ़ें: आलराउंडर नंबर 1 हार्दिक, आईसीसी की ताजा रैंकिंग में फिर छाए पांड्या 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें