17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna Zoo: पटना जू में 9 साल से बंद पड़ी टॉय ट्रेन जल्द होगी शुरू, जानें क्या होगा नया?

Patna Zoo: पटना चिड़ियाघर में पिछले नौ साल से बंद टॉय ट्रेन को फिर से चलाने के लिए दिसंबर में काम शुरू होने की संभावना है. दानापुर रेल मंडल ने इसके लिए हाल ही में सर्वे किया था.

Patna Zoo: पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना चिड़ियाघर) में 9 साल से बंद टॉय ट्रेन को फिर से शुरू करने की तैयारी जोरों पर है. इसके लिए दानापुर रेल मंडल ने हाल ही में चिड़ियाघर में सर्वे किया है. सर्वे के दौरान कहा गया है कि टॉय ट्रेन के ट्रैक और रूट पर कई संरचनात्मक बदलाव करने होंगे.

बदलाव के लिए विभाग को दिया जाएगा प्रस्ताव

सर्वे के अनुसार जिराफ बाड़े के पास और खाद्य गोदाम के कोने पर कुछ संरचनात्मक संशोधन किया जाएगा. ट्रैक को स्थिर करने के लिए एक छोटी दीवार बनाई जाएगी. नाले के पास एक छोटा पुल भी बनाया जाएगा ताकि पानी और नाले से ट्रैक को नुकसान न पहुंचे. अभी सारी बातें विभाग को प्रस्तावित की जायेंगी.

क्या-क्या बदलेगा ?

  • टॉय ट्रेन की पटरियों की लंबाई 3.70 किमी से घटकर 3.5 किमी हो जायेगी.
  • सोविनियर शॉप के पास बने स्टेशनको जल्द एक नया लुक दिया जायेगा. यहीं पर टिकट काउंटर भी होगा. विजिटर्स यहीं से टॉय ट्रेन का सफर शुरू करेंगे.
  • टॉय ट्रेन अब नए रूट पर चलेगी. यह सोविनियर शॉप से शुरू होकर लकड़बग्घे के केज, चारा गोदाम, शेर और बाघ के केज, भालू, पक्षी, जेबरा, जिराफ, गैंडे, बाइसन, कैनरी, जंगल ट्रेल से गुजरते हुए जिराफ के पिछले हिस्से, मछली घर से होते हुए फिर सोविनियर शॉप पर रुकेगी.
  • ट्रेन के दो हॉल्ट होंगे, जिनमें राइनो और फिश हाउस शामिल हैं. हाथी के केज के पास भी एक हॉल्ट प्रस्तावित है.
  • टॉय ट्रेन में इंजन सहित 4 बोगियां होंगी. प्रत्येक बोगी में 20 सीटें होंगी, यानी इस ट्रेन में कुल 80 लोगों के बैठने की क्षमता होगी.
  • टॉय ट्रेन के टिकट का दाम अभी तय नहीं किया गया है. पहले टिकट की दर 10 रुपये थी, जिसमें अब बदलाव होने की संभावना है.

कब शुरू होगा परिचालन ?

इस साल अगस्त महीने में कैबिनेट ने पिछले नौ सालों से बंद टॉय ट्रेन को फिर से चलाने की अनुमति दे दी है. इसके लिए कैबिनेट ने 9 करोड़ 88 लाख रुपये की राशि को मंजूरी दी है. टॉय ट्रेन का संचालन दानापुर रेल मंडल करेगा. इसके लिए वन विभाग और दानापुर रेल मंडल के बीच जल्द ही एमओयू होने वाला है. एमओयू के बाद राशि जारी कर दी जाएगी और दिसंबर से काम शुरू हो जाएगा. अगले आठ-नौ महीने में काम पूरा हो जाएगा. उम्मीद है कि अगले साल 2025 के जून-जुलाई में चिड़ियाघर में टॉय ट्रेन का संचालन फिर से शुरू हो जाएगा.

Also Read : बिहार में प्रदूषण के बढ़ते स्तर से लोग हो रहे परेशान, जानिए अपने जिले का हाल

Also Read : Bihar News: मनरेगा में रोजगार की गारंटी, लेकिन मजदूरी की नहीं, जानें मधुबनी के मजदूरों की परेशानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें