Exit Poll: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान समाप्त होने के बाद सबकी नजरें रिजल्ट पर टिकी रहेंगीं. लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे का भी लोगों को बेसब्री से इंतजार होगा. वैसे में आज मतदान समाप्त होने के बाद शाम साढ़े छह बजे से एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे.
एग्जिट पोल में शामिल नहीं होगी कांग्रेस
महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस ने एग्जिट पोल में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है.
लोकसभा चुनाव में पूरी तरह फेल साबित हुआ था एग्जिट पोल
लोकसभा चुनाव 2024 में एक्जिट पोल के नतीजे फेल साबित हुए थे. लगभग सभी सर्वे में बीजेपी और उसके सहयोगी पार्टियों को 400 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया था. जबकि रिजल्ट इससे ठीक विपरित आए. बीजेपी को कुल 240 सीटें मिलीं. वहीं कांग्रेस को 99 सीटें, समाजवादी पार्टी को 37, टीएमसी को 29 सीटों पर जीत मिली थी.
Also Read: By Election: 4 राज्यों की 15 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, यूपी के मीरापुर में दो गुट आपस में भिड़े
चुनाव आयोग ने भी की थी सख्त टिप्पणी
एक्जिट पोल को लेकर चुनाव आयोग ने भी सख्त टिप्पणी की थी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा था कि एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) उम्मीदें बढ़ाकर बहुत बड़ा भटकाव पैदा करते हैं और यह मीडिया, खासकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए आत्मनिरीक्षण का विषय है. उन्होंने कहा था, हम एग्जिट पोल को नियंत्रित नहीं करते हैं, लेकिन आत्मनिरीक्षण की जरूरत है. सैंपल साइज क्या था? सर्वे कहां हुआ? नतीजे कैसे आए ? और अगर मैं उस नतीजे से मेल नहीं खाता तो मेरी क्या जिम्मेदारी है?, इन बातों को सभी को देखने की जरूरत है.
मतगणना के दिन शुरुआती रुझान दिखाने के चलन को चुनाव आयोग ने निरर्थक करार दिया था
चुनाव आयोग ने समाचार चैनलों द्वारा मतगणना के दिन शुरुआती रुझान दिखाने के चलन को निरर्थक करार दिया था. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा था, चैनलों पर रुझान सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर ही प्रसारित होने लगते हैं जबकि मतों की गिनती सुबह साढ़े आठ बजे शुरू होती है.