Exit Poll : झारखंड विधानसभा की 81 विधानसभा सीट के लिए मतदान संपन्न हो गया है. 13 और 20 नवंबर को दो चरण में मतदान संपन्न हुआ. अब एग्जिट पोल की बारी है, परिणाम आना शुरू हो गए हैं. matrize के एग्जिट पोल के अनुसार झारखंड में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. matrize के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी को 42 से 47 सीटें मिलती दिख रही हैं. चाणक्य के अनुसार जेएमएम को 35 से 38 सीटें मिल सकती हैं जबकि बीजेपी को 45 से 50 सीटें मिल सकती हैं हालांकि चुनाव परिणाम 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे.
एग्जिट पोल महज एक संभावना है, जिसके आधार पर राजनीति के पंडित यह जानने की कोशिश करते हैं कि किस राज्य में जनता का मूड कैसा था और इस चुनाव में किस पार्टी को सत्ता की कमान सौंपने वाली है. एग्जिट पोल के नतीजों पर कई बार सवाल भी उठते रहे हैं. हालिया पोल की बात करें तो लोकसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल गलत साबित हो गया था.
एग्जिट पोल VS इलेक्शन रिजल्ट
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 की बात करें तो यहां 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच पांच चरणों में चुनाव हुए थे. परिणामों की बात करें तो यहां जेएमएम के नेतृत्व में सरकार बनी थी और यूपीए गठबंधन को बहुमत मिला था. पिछले चुनाव में जेएमए के पास 30, कांग्रेस के पास 16 और बीजेपी के पास 25 सीटें थीं. आजसू ने दो सीट पर जीत दर्ज की थी और जेवीएम को तीन सीट पर जीत मिली थी.
एग्जिट पोल की अगर बात करें तो परिणाम कुल मिलाकर सही ही साबित हुए थे क्योंकि एजेंसियों ने यह दावा किया था कि झारखंड में जेएमएम को बढ़त हासिल होगी और उनकी ही सरकार बनेगी. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने एग्जिट पोल में यह दावा किया था कि जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन को बढ़त मिलेगी. इस एग्जिट पोल में यह दावा किया गया था कि यूपीए 43 सीटें जीतेगा और बीजेपी को 27 सीटें मिलेंगी. वहीं टाइम्स नाउ ने यूपीए को 44 और बीजेपी को 28 सीटें मिलना का दावा किया था. जबकि एबीपी ने त्रिशंकु विधानसभा की बात कही थी और यह दावा किया था कि जेएमएम को 35 और बीजेपी को 32 सीटें मिलेंगी. झारखंड में 81 विधानसभा सीटें हैं और बहुमत के लिए 41 सीट जीतना होता है.
Also Read : Jharkhand Exit Poll: एग्जिट पोल में झारखंड में भाजपा की सरकार, NDA को 42 से 47 सीटें मिलने का अनुमान