पूर्णिया. एयरपोर्ट को ले पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा है कि यह पूर्णिया समेत सीमांचल वासियों के लिए केंद्र सरकार की बड़ी सौगात है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पोर्टा केबिन आधारित टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया है. उन्होंने कहा है कि 2025 के उत्तरार्ध में पूर्णियां एयरपोर्ट से नागरिक विमानन सेवा की शुरुआत हो जाएगी. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण का टेंडर जारी होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार पूर्णिया एयरपोर्ट से विमान सेवा आरम्भ कराने की दिशा में सतत प्रयासरत रही है. तकनीकी कारणों से अड़चनें आई और बिलंब भी हुआ लेकिन 24 अगस्त को मुख्यमंत्री की एएआई और रक्षा मंत्रालय तथा राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ चूनापुर एयरपोर्ट पर हुई बैठक के बाद सभी बाधाएं समाप्त हो गई. श्री कुशवाहा ने कहा कि बिहार की डबल इंजन सरकार काम मे विश्वास करती है. बीते 10 वर्षों में उन्होंने बतौर सांसद दर्जनों बार सदन में एयरपोर्ट का मुद्दा उठाया और एक दर्जन से अधिक बार नागरिक उड्डयन मंत्री और एएआई के अधिकारियों से मिलकर अपनी बातों को रखा जिसका सुखद परिणाम दिखने लगा है. श्री कुशवाहा ने कहा कि पूर्णिया का विकास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास से ही होगा और हो रहा है. फोटो-20 पूर्णिया 8- संतोष कुशवाहा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है