पतरघट. स्वच्छता अभियान से जुड़े स्वच्छता पर्यवेक्षक ने स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलमा पूर्वी पंचायत के कचरा अवशिष्ट प्रबंधन इकाई के मुख्य गेट का अज्ञात चोरों द्वारा ग्रिल काटकर चोरी कर लिए जाने के संबंध में स्थानीय थाना अध्यक्ष को आवेदन दिया है. मुखिया रंजन यादव द्वारा अनुशंसित दिये आवेदन में स्वच्छता पर्यवेक्षक राजीव कुमार ने कहा है कि 17 नवंबर की रात्रि में गोलमा पूर्वी पंचायत का अवशिष्ट प्रबंधन इकाई के मुख्य गेट का ग्रिल काटकर चोरी होने की सूचना कार्यरत स्वच्छता कर्मी द्वारा दी गयी. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ देखे जाने पर सही में ग्रिल काटकर ले जाया गया था. वहीं बालू लदा ट्रैक्टर पर ग्रिल काटकर ले जाने की संभावना व्यक्त की है. जिस आलोक में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन देते कार्रवाई की मांग की है. इस बाबत थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि मामले की जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी.फोटो – सहरसा 02- मौके पर मौजूद मुखिया व अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है