– एचपीएस कॉलेज निर्मली में दो दिनों से प्रतिभावान खिलाड़ियों का लगा रहा जमावड़ा – फाइनल मैच में कुलपति व विधायक ने किया उत्साहवर्द्धन – कार्यक्रम में पहुंची अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निर्मली. एचपीएस कॉलेज निर्मली के खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय पुरुष, महिला रग्बी टूर्नामेंट के दूसरे दिन प्रतिभागी खिलाड़ियों में उत्साहजनक भागीदारी देखी गई. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के अंतर्गत आयोजित इस टूर्नामेंट में मेजबान टीम एचपीएस कॉलेज निर्मली के अलावा बीएसएस कॉलेज सुपौल की महिला व पुरुष टीमों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में सुपौल जिला रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव तरुण कुमार झा, संयुक्त सचिव पवन कुमार समेत सुपौल जिला की अंतरराष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी और एशियाई सिल्वर मेडलिस्ट अंशु कुमारी भी उपस्थित थी. विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त चयन समिति के सदस्य डॉ अरुण कुमार सिंह सक्रिय रूप से खेल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निगरानी रख रहे थे. ताकि सबसे अच्छा खेलने वाले खिलाड़ियों को चयनित कर उन्हें विश्वविद्यालय की टीम में खेलने का अवसर दिया जा सके. आयोजन समिति के रेफरी मो जीबराइल, आशीष कुमार व अब्दुल शुभम ने खेल का सफल संचालन किया. मैच के शुरुआत में बीएसएस कॉलेज सुपौल की महिला और पुरुष टीम ने टॉस जीता. पुरुष टीम में बीएसएस कॉलेज विजेता और एचपीएस कॉलेज रनर रही. जबकि महिला टीम में भी बीएसएस कॉलेज विजेता और एचपीएस कॉलेज की टीम रनर रही. बेस्ट प्लेयर का अवार्ड बीएसएस कॉलेज के मनीषा कुमारी एवं रोहन कुमार को मिला. खेल पदाधिकारी डॉ कृष्णा चौधरी ने उपस्थित सभी शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मियों, प्रतिभागी खिलाड़ियों, छात्र और छात्राओं के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया. इस अवसर पर डॉ इन्द्रदेव सिंह यादव, डॉ अतुलेश्वर झा, विजय शंकर, कुमार गंगेश गुंजन, डॉ संतोष कुमार सिंह, मो तौकीर हाशमी, राजीव कुमार, शिव कुमार पासवान, डॉ उपेन्द्र कुमार, डॉ बबलू कुमार अधिकारी, डॉ शाहिद इकबाल, डॉ रामाशीष सिंह, डॉ अवध कुमार सिंह, डॉ जयनारायण राम, डॉ श्याम कुमार चौधरी, डॉ ललन कुमार, डॉ आभा झा, डॉ शचींद्रनाथ मिश्र, डॉ लक्ष्मी कुमारी, विपिन कुमार, मनोज कुमार, गौतम कुमार सिंह, अजय कुमार, अशोक कुमार सिंह, सुलोचना कुमारी, शशिभूषण प्रसाद, अमोल कुमार, प्रभात कुमार, अजित मंडल, प्रमिला कुमारी, त्रिभुवन राय, कुन्दन पाठक , मुकेश कुमार, ऋषि झा, चुल्हाइ कामत सहित अन्य उपस्थित थे. सत्र नियमितीकरण में बिहार में दूसरे स्थान बीएनएमयू पर : कुलपति समापन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ) विमलेंदु शेखर झा ने कहा कि जब से उन्होंने योगदान किया है, सत्र नियमितीकरण का प्रयास किया जा रहा है. आज बीएनएमयू सत्र नियमितीकरण में बिहार में दूसरे स्थान पर है. हमारे खिलाड़ियों में प्रतिभा है, उसे ऊर्जा देने की आवश्यकता है. कहा कि जब हम वार्षिक रूप से महाविद्यालय में खेल कराएंगे तो आगे विश्वविद्यालय की जो टीम है, उसके लिए नए प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिलेंगे. खेल से तन व मन होता है स्वस्थ : विधायक निर्मली विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने कहा कि कुलपति महोदय के आने से विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और खेल संबंधित गतिविधियों में इजाफा हुआ है. खेल से तन और मन दोनों स्वस्थ होता है और विद्यार्थियों में अनुशासन बढ़ती है. महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो उमाशंकर चौधरी ने कुलपति के प्रति आभार व्यक्त किया. साथ ही निर्मली विधायक द्वारा महाविद्यालय में हो रहे विकासात्मक कार्यों की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है