वीरपुर. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर पंचायत वार्ड नंबर 01 फतेहपुर से 370 बोतल नेपाल निर्मित देसी शराब व बाइक जब्त किया. हालांकि इस दौरान शराब तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि फतेहपुर के रास्ते नेपाल से शराब की तस्करी होने वाली है. सूचना के आधार पर पुलिस की गश्ती टीम को चिह्नित स्थल पर भेजा गया. जहां कुछ समय बाद एक बाइक सवार आता दिखा, लेकिन पुलिस गाड़ी को देखते है बाइक सवार बाइक छोड़ कर मौके से फरार हो गया. बाइक को थाना लाया गया तो उसपर शराब लदी हुई थी. जिसकी गिनती करने पर 370 बोतल शराब पाई गई. सभी शराब के बोतल 300 मिली के थे. जब्त बाइक के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है