16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharashtra Exit Poll: दो धड़े में बंटे एग्जिट पोल, एक ने महायुति को जिताया, तो दूसरे में MVA को बहुमत

Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को वोटिंग हुई. जिसमें अबतक जो आंकड़े आये हैं, उसके अनुसार 58.25 प्रतिशत मतदान हुए हैं.

Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र विधानसभा के लिए मतदान समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. ABP-MATRIZE, Poll Diary, CHANAKYA STRATEGIES और Poll of Polls ने जहां महायुति को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया है, तो इलेक्टोरल एज और SAS ने चौंकाने वाले आंकड़े दिए हैं. जिसमें एमवीए को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया है.

PartyABP -MATRIZEPoll DiaryCHANAKYA STRATEGIESPoll of PollsPMARQElectoral EdgeSASTimes Now-JVC India Today Axis My India
BJP+150-170122-186152-160141-172137-157118127-135158-159
CONG+110-13069-121130-138103-129126-146150147-155115-118
OTH08-1012-2906-0808-162-82010-1312-13

Electoral Edge के एग्जिट पोल

Electoral Edge के एग्जिट पोल में महायुति को 118 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. जबकि एमवीए को 150 सीटें सर्वे में दी है. वहीं Electoral Edge ने अन्य को 20 सीटें दी है.

SAS ने भी आंकड़ों से चौंकाया

SAS ने भी अपने आंकड़ों से चौंकाया है. एसएएस ने महायुति को 127 से 135 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. जबकि एमवीए को एसएएस ने 147 से 155 सीटें जितने का अनुमान लगाया है. वहीं अन्य को 10 से 13 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.

इन एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को बहुमत

ABP-MATRIZE, Poll Diary, CHANAKYA STRATEGIES और Poll of Polls ने महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया है.

महाराष्ट्र में बहुमत का आंकड़ा 145

महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं. जिसमें बहुमत के लिए आंकड़ा 145 का है. यानी अगर कोई पार्टी 145 या उससे अधिक सीटें लेकर आती है, तो वो अपने दम पर सरकार बनाने का दावा कर सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें