17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: नितिन गडकरी आज बिहार को देंगे 3700 करोड़ की सौगात, 6 सड़क परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

Bihar News: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को बिहार के गया और बोधगया में रहेंगे. इस दौरान वो 3700 करोड़ की लागत की 6 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

Bihar News: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को बिहार में 3700 करोड़ रुपये से अधिक की छह सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम बोधगया के दोमुहान में होगा. बुधवार को डीएम डॉ. त्यागराजन ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण

लोकार्पण की जाने वाली सड़क परियोजनाओं में बख्तियारपुर-रजौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हसनपुर से बख्तियारपुर तक चार लेन की सड़क और नालंदा जिले के देवीसराय और बड़ी मठ पर छोटे पुलों सहित तीन अन्य पुलिया शामिल हैं.

इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाओं में बख्तियारपुर-रजौली एनएच पर रजौली से हरदिया तक फोर लेन सड़क, नवादा शहर में वारिसलीगंज-नवादा रेलवे लाइन पर आरओबी, चाकंद-गया शहर-दोमुहान फोर लेन सड़क चौड़ीकरण और मुठेर-जहानाबाद शहर-गोल बगीचा फोर लेन सड़क शामिल हैं.

कहां-कहां जाएंगे नितिन गडकरी

गया एयरपोर्ट से सीधे केंद्रीय मंत्री महाबोधि कन्वेंशन सेंटर जायेंगे व मगध विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत होंगे. उसके पश्चात सड़क मार्ग से वह सीधे मगध विश्वविद्यालय मुख्य गेट के सेट दूसरे छोर पर बनाये गये भव्य पंडाल में नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम व आमसभा को संबोधित करेंगे.

डीएम ने तैयारियों का लिया जायजा

नितिन गडकरी के गया और बोधगया में होने वाले कार्यक्रम को लेकर बुधवार को डीएम डॉ त्यागराजन ने प्रस्तावित संबंधित स्थलों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया है कि हर हाल में मंच के साथ-साथ डी-एरिया की मजबूती की जांच कर लें. प्रोटोकॉल चाहे किसी भी स्तर का हो, उसका पूरी तरह से पालन करना होगा. इसके अलावा उन्होंने बैठने की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली. अधिकारियों ने डीएम को बताया कि इस पंडाल में 2000 लोगों के एकत्रित होने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए बकायदा बैरिकेडिंग, डी-एरिया, शौचालय, पेयजल आदि की भी व्यवस्था की गई है. वीआईपी आगंतुकों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है. आम लोगों के लिए भी अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

Also Read : बिहार में पांच हाईवे प्रोजेक्ट को मिली हरी झंडी, ADB की मदद से जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

Also Read : Bihar News: पुलिस ने दो घंटे की चेकिंग में 49.53 लाख रुपये वसूले, 541 लोगों को किया गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें