24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज कोई काम न धाम सिर्फ मतदान

मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह था.

हजारीबाग. मांडू विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं पर मतदान का खुमार सुबह से ही छाया हुआ था. इस विस क्षेत्र में दारू, टाटीझरिया, चुरचू, विष्णुगढ़, मांडू और डांडी प्रखंड के लोग आते हैं. इस विस क्षेत्र के अधिकतर प्रखंड के लोग खेती पर निर्भर है. दूसरे चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह था. किसानों ने सारे कामधाम छोड़ कर पहले मतदान किया. लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए काफी संख्या में मतदाता मतदान केंद्र पहुंचे. आंगो उच्च विद्यालय परिसर में दो मतदान केंद्र बनाये गये थे, जिसमें मतदान केंद्र संख्या सात उत्क्रमित उच्च विद्यालय आंगो उत्तरी भाग में 850 मतदाता और मतदान केंद्र संख्या आठ उत्क्रमित उच्च विद्यालय आंगो दक्षिणी भाग में 1070 मतदाता हैं. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर महिला और पुरुष कतारबद्ध होकर मतदान कर रहे थे. मतदान केंद्र के बाहर काफी संख्या में मतदाता बैठे हुए थे. जालेश्वर महतो ने कहा कि आज कोई काम न धाम सिर्फ मतदान करना है. जगदीश महतो ने कहा कि आज के दिन गांव के सभी लोगों से मतदान के बहाने मुलाकात होगी. इसलिए सभी लोग एक जगह बैठ कर आनंद ले रहे हैं. दिव्यांग बिनोद बिहारी ने कहा कि मतदान कर हम अपनी जिम्मेवारी निभा लिये हैं. मतदान केंद्र के अंदर सीसीआर डीएसपी मनोज सिंह मतदान प्रक्रिया की मुआयना कर रहे थे. उनके साथ इंस्पेक्टर विद्यावति ओहदार भी थी. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है. पुलिस बल सभी मतदान केंद्रों पर तैनात थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें