कोडरमा. पिछले दिनों कोडरमा के मुख्य पथ के किनारे पर मानसिक रूप से बीमार एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया था. जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के सचिव गौतम कुमार ने बुधवार को सदर अस्पताल पहुंच कर नवजात शिशु के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली़ साथ ही अस्पताल प्रबंधन को बच्चे की उचित देखभाल करने को कहा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने बाल कल्याण समिति कोडरमा की अध्यक्ष रिंकी कुमारी, अनिल कुमार सिंह व डालसा के डिफेंस काउंसिल अरुण कुमार ओझा को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मौके पर सदर अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि उक्त बच्चे की मां उसे छोड़ कर चली गयी है. उसका पता लगाया जा रहा है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है. वहीं उसकी मां भी स्वस्थ है, लेकिन उसकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण वह कुछ भी सही से नहीं बतायी है और अस्पताल से कही चली गयी है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है