बहादुरगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित रसल हाई स्कूल परिसर में सक्षमता परीक्षा पास 273 नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. नियुक्ति पत्र मिलते ही शिक्षकों में खुशी की लहर देखी गयी. कार्यक्रम में जिन शिक्षक कर्मियों को नियुक्ति पत्र मिला उसमें प्राइमरी स्कूल 1 टू 5 के 220 , 6 टू 8 के 18 , 9 टू 10 के 25 एवम 11 टू 12 के 10 अभ्यर्थी शामिल हैं. शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर सीएम की घोषणा के बाद ज्यादातर शिक्षकों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. दूर दराज के शिक्षकों में निराशा देखने को मिला. कुछ शिक्षकों ने बताया कि ट्रांसफर पोस्टिंग के मामले में अपने सुविधा अनुसार विद्यालय का चयन किया था. लेकिन रोक लग जाने से यह अच्छा नहीं हुआ. अधिकतर शिक्षकों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब अपने ही विद्यालय में फिलहाल रहना है जो काफी राहत भरी बात है. इस प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के लिए सुबह 9:00 बजे से ही कार्यालय परिसर में शिक्षकों का जमावड़ा लग गया जो देर शाम तक चलता रहा. इस मौके पर कार्यक्रम के दौरान बी पी एम राहत अंजुम, कौशर इश्तियाक, बी आर पी रमेश कुमार साह , मनीष कुमार, रंजीत कुमार एवं लेखापाल भरत प्रधान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है