गढ़वा. झारखंड पेंशनर कल्याण समाज के अध्यक्ष केके यादव एवं सचिव अशर्फी राम ने बुधवार को एसबीआइ गढ़वा के मुख्य शाखा प्रबंधक से मुलाकात की. उनसे आग्रह किया कि इस वर्ष भी एसबीआइ की ओर से पेंशनर समाज के कार्यालय में आकर जीवन प्रमाण पत्र लेने की व्यवस्था की जाये. इस आग्रह पर शाखा प्रबंधक ने कहा कि वह 25 नवंबर को 12 बजे तक पेंशनर समाज के कार्यालय में आकर वैसे पेंशनरों का जीवन प्रमाण पत्र लेंगे, जिन्होंने अभी तक अपना प्रमाण पत्र बैंक में जमा नहीं किया है. उल्लेखनीय है कि एसबीआइ गढ़वा द्वारा प्रत्येक वर्ष पेंशनर समाज के जिला कार्यालय में आकर लाइफ सर्टिफिकेट लिया जाता रहा है. इससे वृद्ध पेंशनरों को काफी सुविधा हो जाती है. श्री यादव ने बताया कि इसी के मद्देनजर मुख्य शाखा प्रबंधक प्रशांत कुमार श्रीवास्तव से प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर कार्यालय में ही कैंप लगाकर लाइफ सर्टिफिकेट लेने का आग्रह किया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. प्रमाण पत्र 25 तक जमा करें : जिन पेंशनरों ने अपना जीवन प्रमाण पत्र अपने बैंक शाखा में जमा नहीं किया है, वे 25 नवंबर को अपने फॉर्म के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं पीपीओ की छाया प्रति जमा करें. वैसे पेंशनर जो कार्यालय एवं बैंक में जाने से लाचार हैं, उनके आश्रितों से आग्रह है कि इस आशय की सूचना संबंधित बैंक या उनके संगठन को देने की कृपा करें, ताकि उनका भी जीवन प्रमाण पत्र लिया जा सके. उन्होंने बताया कि लाइफ सर्टिफिकेट से संबंधित फॉर्म पेंशनर समाज के कार्यालय में उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है