फोटो-29-मृतक के घर शव का कागजी प्रक्रिया पूर्ण करते कुआड़ी पुलिस प्रतिनिधि,कुर्साकांटा बुधवार की संध्या कुआड़ी निवासी 40 वर्षीय युवक ने खुदकुशी कर ली. बता दें कि कुआड़ी निवासी सीत कुमार साह (40) ने अपने ही कमरे में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली. परिजन युवक को लेकर पीएचसी कुर्साकांटा पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतक का एक सुसाइड नोट मिला है. जिसकी विस्तृत जानकारी पुलिसिया अनुसंधान में ही मिलेगी. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही कुआड़ी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. इधर मृतक का परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. परिजनों के रुदन क्रंदन से वातावरण गमगीन बना रहा. ————- डीएम एसपी ने किया मुख्यालय का दौरा -30- प्रतिनिधि, अररिया पटना मुख्यालय से मिले दिशा निर्देश पर डीएम व एसपी ने शहर के हरेक चौक-चौराहों का निरीक्षण किया. जैसे ही डीएम अनिल कुमार व एसपी अमित रंजन बस स्टैंड पहुंचे तो साथ में जिला व पुलिस प्रशासन के मौजूद अधिकारी बस स्टैंड पहुंचे तो पूरा बस स्टैंड छावनी में तब्दील हो गया. लोग कौतूहल वश जानना चाह रहे थे कि आखिर क्या हो गया है. जो देर रात्रि में सभी पदाधिकारी पहुंचे हैं. इधर डीएम अनिल कुमार ने साथ में मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई निदेश दिए. इसके बाद मारवाड़ी, पट्टी, नवरत्न चौक, एडीबी चौक, सहित अररिया आरएस, से लौटकर, महादेव चौक, गोढ़ी चौक, काली बाजार चौक व अन्य जगहों पर जाकर निरीक्षण किया. जिसमें शहर के महत्वपूर्ण स्थानों, चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे, पथ प्रकाश के लिए बेहतरीन लाइट की व्यवस्था आदि सुदृढ़ करने की बातें अररिया नप के इओ चंद्र प्रकाश राज से डीएम अनिल कुमार ने कही. वहीं मौजूद एसपी अमित रंजन ने एसडीपीओ रामपुकार सिंह व अन्य अधिकारियों को शहर में गश्ती बढ़ाने, अपराध नियंत्रण पर पुलिसिंग सेवा में सुधार लाने की बातें कही. मौके पर एसडीओ अनिकेत कुमार, नप इओ चंद्र प्रकाश राज, लेखापाल चंदन कुमार, नितेश कुमार पाठक सहित जिला व पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है