21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अष्टयाम यज्ञ को लेकर 71 कन्याओं ने निकाली कलशयात्रा

प्रखंड क्षेत्र के बामदह पंचायत अंतर्गत कुम्हार टोली गांव में बुधवार को कलश यात्रा के साथ सत्यनारायण कथा एवं अष्टयाम यज्ञ शुरू हुआ.

चकाई . प्रखंड क्षेत्र के बामदह पंचायत अंतर्गत कुम्हार टोली गांव में बुधवार को कलश यात्रा के साथ सत्यनारायण कथा एवं अष्टयाम यज्ञ शुरू हुआ. यज्ञ स्थल से 71 कुंवारी-कन्याओ ने अपने-अपने माथे पर कलश लेकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए धोवघट नदी के किनारे पहुंची. जहां से कलश में पवित्र जल भरकर जय श्रीराम का जयघोष करते हुए पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंची. बनारस से आये विद्वान पंडित बड़े सरकार, श्रीश्री 108 जीवन शास्त्री जी महाराज एवं श्रीधर पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ मंडप पर कलश स्थापित कर यज्ञ का श्रीगणेश किया. आयोजित अष्टयाम यज्ञ में उच्चारण किये जा रहे श्रीराम जय राम जय जय राम के मंत्र एवं उद्घोष से पूरा इलाका भक्ति रस में डूब गया. यह कार्यक्रम 20 नवंबर से 22 तक चलेगा. यज्ञ को सफल बनाने में चेतन पंडित, मनोज पंडित, मंटू पंडित, संजय पंडित, नरेश पंडित, सुरेश पंडित, झगरू पंडित, ओंकार पंडित, अजय गुप्ता, पवन गुप्ता, दिलीप साह सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें