21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के चार हजार 855 शिक्षकों को मिला नियमित टीचर का ज्वाइनिंग लेटर, खिले चेहरे

जिले के चार हजार आठ सौ 55 विशिष्ट शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष समेत प्रखंड मुख्यालयों में हुआ.

बेतिया. जिले के चार हजार आठ सौ 55 विशिष्ट शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष समेत प्रखंड मुख्यालयों में हुआ. कलेक्ट्रेट में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग सह प्रभारी मंत्री जनक राम ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. अतिथि के रुप में विधायक नारायण प्रसाद, उमाकांत सिंह, विधान पार्षद सौरभ कुमार, मेयर गरिमा देवी सिकारिया, 20 सूत्री के उपाध्यक्ष रूपक कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे. अध्यक्षता प्रभारी जिला पदाधिकारी सुमित कुमार ने की. समारोह में मंत्री सहित उपस्थित जनप्रतिनिधिगणों एवं अधिकारीगणों ने सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण 4855 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. औपबंधिक नियुक्ति पत्र पाकर शिक्षक काफी प्रसन्न दिखे. मंत्री ने कहा कि शिक्षक की बदौलत मैं आज यहां खड़ा होकर बोल रहा हूं. माता-पिता से बड़ा दर्जा गुरु का है. सरकारी विद्यालय सिर्फ निर्धन बच्चों के लिए ही है, इस मिथक को तोड़ना है. गरीबों को गरीबी से निकालने का पहला मंत्र शिक्षा ही है. आपके अंदर बहुत ताकत है, इस ताकत को निखारिए. बच्चों के भविष्य को संवारना हम सभी का काम है. उन्होंने सभी शिक्षकों को सरकार, जिला प्रशासन के तरफ से शुभकामनाएं देते हुए उन्हें हृदय से बधाई दिया. कहा कि शिक्षक विद्यालयों में समय दें. समय से विद्यालय आएं और जाएं. बच्चों की प्रतिभा को देखते हुए उन्हें प्रोत्साहित करें और उनका भविष्य उज्ज्वल बनाएं. बता दें कि जिले में स्थानीय निकाय के शिक्षक जो प्रथम चरण में सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण किए हैं, को विशिष्ट शिक्षक के रूप में 4436 प्रारंभिक शिक्षक, 291 माध्यमिक शिक्षक तथा 128 उच्च माध्यमिक शिक्षक, कुल-4855 शिक्षकों को आज यहां औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण किया गया. मौके पर एडीएम अनिल कुमार सिन्हा, डीइओ रजनीकांत प्रवीण सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. ——————– प्रखंड मुख्यालयों में भी हुआ वितरण मझौलिया. राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में सक्षमता जांच परीक्षा में सफल शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक पद पर नियुक्ति का प्रमाण पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन, अंचलाधिकारी राजीव रंजन तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हफीजुर्रहमान ने प्रदान किया. बीइओ ने कहा कि प्रखंड में कुल 381 शिक्षक सक्षमता जांच परीक्षा में सफल हुए हैं. जिनमें से 30 शिक्षक जिला में योगदान देने चले गए. बाकी 351 शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक नियुक्ति पत्र दिया गया है. संचालन प्रधानाध्यापक डॉ अरविंद कुमार शर्मा और प्रधानाध्यापक मोहम्मद शहाबुद्दीन ने किया. मौके पर अनिल कुमार सिंह, अफरोज आलम, दुर्योधन बैठा, गेना लाल शर्मा, मनोज कुमार, राजेश कुमार, गजेंद्र कुमार त्रिपाठी, जितेंद्र त्रिपाठी, जितेंद्र नाथ , उपेंद्र शुक्ला, मुरारी प्रसाद चौरसिया, संजीव कुमार ,पूजा कुमारी, कुमारी वंदना सिन्हा, कुमारी हेमलता ,स्वाति कुमारी समेत सभी शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें